हरियाणा

इस यंत्र से ऑपरेशन के बाद भी बात कर पाएंगे गले के कैंसर के रोगी

Share now

संजय राघव, सोहना
जी डी गोयनका विश्वविद्यालय में आज टेडक्स वार्ता का आयोजन किया गयाl इस वार्ता में अलग-अलग क्षेत्रों की 13 जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया lइस कार्यक्रम की थीम द बटरफ्लाई इफ़ेक्ट थी lइस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों की 13 कामयाब हस्तियां ने अपनी सफलताओं को लोगों के साथ सांझा कियाl इस वार्ता में मुख्य फोकस जाने-माने कैंसर विशेषज्ञ डॉ विशाल राव थे जिन्होंने गले के कैंसर के मरीजों के लिए एक ऐसा यंत्र बनाया जिसकी मदद से वह ऑपरेशन के बाद भी बात कर पाते हैं lखास बात यह है कि इस यंत्र की कीमत केवल 50 रुपये हैं l

डॉ विशाल ने बताया कि आने वाले समय में वह चाहते हैं कि 100 से ज्यादा देशों में उनके यह यंत्र काम करें ताकि गरीब लोगों को सहायता मिल सके lइससे पहले जो यंत्र आता था उसकी कीमत 30 हजार से लेकर लाखों तक में होती थीl वही कार्यक्रम में गांव बीजोपुर के विकास के लिए आदर्श उच्च शिक्षित युवा सरपंच के पुरस्कार से सम्मानित सरपंच नासिर खान को भी सम्मानित किया गया lवही कार्यक्रम में 15 साल की उम्र में एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बनाकर अपने गांव के लोगों को तकनीकी से जोड़ रहे नितेश यादव ने भी अपने विचारों को लोगों के साथ सांझा किए lइसके अलावा जानी-मानी कत्थक नृत्यांगना श्रजनी कुलकर्णी , लाइफस्टाइल कोच प्रेमा अय्यर, नटी ग्रीटिंज के संस्थापक दिनीका भाटिया, एक पहल के संस्थापक आयुष अग्रवाल एक कार्यक्रम में मुख्य तौर पर मौजूद थे lइस मौके पर विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर डॉक्टर श्रहरि ने कहा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में टेडक्स जी डी गोयनका की शुरुआत एक जमीनी स्तर पर बदलाव की शुरुआत है lइसमें प्रतिभागियों का चुनाव बहुत सोच समझ कर किया गया है जो ना केवल वृहद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं बल्कि अपनी सफलता से समाज के बड़े तबके को प्रभावित करते हैं lइस कार्यक्रम की थीम द बटरफ्लाई इफेक्ट की गई जिसका आशय यह है कि तितलियों के पंख फड़फड़ाने जैसे मामूली सी घटना भी किसी बड़े बदलाव की ओर ले जा सकती है lहर छोटी घटना किसी बड़े बदलाव की ओर बढ़ता हुआ एक कदम है भले ही हमें इसका आभास हो.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *