हरियाणा

शराब से भरे ट्रक मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Share now

संजय राघव, सोहना
पुलिस को लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब से भरे ट्रक के मामले में शराब माफिया अजय जत्ती को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी सोहना थाने के ठीक सामने ही रहता था। 2 दिन पहले पुलिस को सोहना दमदमा मार्ग पर लावारिस रूप में शराब से भरा एक ट्रक मिला था जिसमें 950 शराब की बोतलें भरी हुई थी ।पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई थी ।पुलिस ने आरोपी को अदालत से 2 दिन के रिमांड पर लिया है
जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले सोहना पुलिस को लॉक डाउन के दौरान सोहना दमदमा मार्ग पर एक शराब से भरा ट्रक मिला था ।जिसमें बाहर प्याज भरी हुई थी अंदर भारी मात्रा में शराब की पेटियां भरी हुई थी। लेकिन ट्रक का चालक मौके से फरार था ।पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है शुरुआती जांच में ट्रक से कुछ मोबाइल नंबर बरामद हुए जिससे पुलिस ने अपनी जांच शुरू की व आरोपी अजय पुत्र जति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी
पंजाब के महोली से आती थी अवैध शराब पुलिस ने शुरुआती जांच में पता लगाया कि यह शराब पंजाब के महोली से मंगाई जाती थी व सोहना में शराब माफियाओं को वितरित कर दी जाती थी। लॉक डाउन के दौरान शराब पर भारी मात्रा में ब्लैक चल रही है। जिसका फायदा यह शराब माफिया उठाने जा रहे थे लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए
कई दिनों से क्षेत्र में शराब बेचने के फिराक में थे
माफिया शराब माफिया सोहना क्षेत्र वे ग्रामीण क्षेत्र में काफी समय से इस अवैध शराब को खपाने की फिराक में थे व लगातार माफियाओं के संपर्क में थे ।बताया जा रहा है कि सोहना में यह एक बहुत लंबा गिरोह है व इसमें कौन-कौन लोग शामिल है रिमांड के दौरान में आरोपी से पूछी जाएंगी। इस मामले मे सोहना के कई नामी लोगों के नाम आने की आशंका लगाई जा रही है.
थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी अजय को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है वह उससे कई मामलों में पूछताछ की जाएगी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *