हरियाणा

अब बीस रुपये में करा सकेंगे खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच, हरियाणा सरकार दे रही है ये सुविधा, पढ़ें कहां होगी जांच 

Share now

सोहना, संजय राघव

लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंड अथॉरिटी इंडिया हरियाणा फूड ड्रग्स डिपार्टमेंट के तत्वधान दो मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब वेन की शुरुआत की है lइस लैब वेन में आप मात्र 20 रुपये देकर अपने खाने पीने की सभी वस्तुओं के गुणवत्ता को चेक करा सकते हैं lसाल में यह सुविधा दो बार दी जाएगी l आज इसी कड़ी में सोहना के नागरिक अस्पताल में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब वेन का 45 लोगों ने लाभ उठाया lनागरिकों ने इस लैब में अपने घर के जरूरी खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को टेस्ट करायाl
इस मौके पर नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ जयभगवान जाटान ने बताया कि हरियाणा में खाने की गुणवत्ता को दुरुस्त बनाने के लिए यह योजना 2 क्लस्टर में बांटी गई हैl फेस टू में गुडगांवा ,फरीदाबाद ,पलवल, नूह पानीपत ,सोनीपत ,महेंद्रगढ़ ,भिवानी ,चरखी दादरी ,रोहतक, झज्जर के नागरिक अस्पतालों में जाकर मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब लोगों के खाद्य वस्तुओं का टेस्ट करेगीl हालांकि एक नागरिक साल में दो बार यह सुविधा लोगों को मिलेगी lइसके लिए उपभोक्ता में नागरिक को 20 रुपये मात्र खर्चा करना पड़ेगा lइस कड़ी में सोहना में आज 45 लोगों ने नागरिक अस्पताल में अपने खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता का टेस्ट करायाl
टेस्ट रिपोर्ट की नहीं हो सकती कानूनी मान्यता डॉ जयभगवान जाटान ने बताया कि किसी भी खाद्य वस्तु की गुणवत्ता के रिपोर्ट को किसी भी कानूनी मान्यता के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकताl

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *