हरियाणा

गुरु पूर्णिमा पर छात्रों ने पेड़ लगाने के लिए ली शपथ

Share now

सोहना, संजय राघव
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नन्हे-मुन्ने छात्रों ने अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाने की शपथ ली आने वाले भविष्य में पर्यावरण को शुद्ध करने की दिशा में एक सरहनीय कदम उठाया l भौंडसी के समीप आरबीएसएम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने पौधारोपण किया व भविष्य में पेड़ों की संख्या बढ़ाने की की शपथ लीl वहीं छात्रों ने पर्यावरण को शुद्ध करने व प्रचार के लिए भी शपथ ली lइस दौरान कविता पाठ का भी आयोजन किया गया l इस मौके पर बताया गया कि गुरु जो शिक्षा देता है वही असली गुरु होता है.

गांव भौंडसी के समीप स्थित आरबीएसएम स्कूल में गुरु पूर्णिमा को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में छात्रों ने विशेष पौधारोपण अभियान की शुरुआत की lइस दौरान छात्रों ने शपथ ली के आने वाले भविष्य में पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए हर आदमी को एक पौधा लगाना चाहिए वही इस मौके पर छात्रों ने स्कूल के अंदर पौधारोपण कर के इस अभियान की शुरुआत की l

इस दौरान स्कूल के संचालक भागीरथ राघव ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने छात्रों को शपथ दिलाई है की वह अपने जन्मदिन पर वह एक पौधा अवश्य लगाएlवहीं उन्होंने बताया कि छात्रों को यह भी बताया गया है कि वास्तव में शिक्षा देने वाला ही गुरु पहला और आखिरी गुरु होता है इस मौके पर प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कार वितरित किए गएl
इस मौके पर स्कूल में प्रथम द्वितीय व तृतीय आए छात्र छात्राओं को स्कूल प्रशासन ने पुरस्कार वितरित किए इस मौके पर प्रिंसिपल अंजू जोशी, डिप्टी डायरेक्टर विमला राघव, बलराम वशिष्ठ, नेहा डबास, वनीला ,मीनू व अंजली गुप्ता मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *