हरियाणा

विधायक कुलवंत बाजीगर और अनिल विज का पुतला फूंका

Share now

बबल कुमार, गुहला चीका
एसडीओ मारपीट और सस्पेंड मामले में जहां सरकार की किरकिरी हो रही है वहीं विपक्षी पार्टियों को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है विपक्षी पार्टियां इस मामले को लेकर पूरी तरह सरकार पर धावा बोल रही है और अनिल विज के इस फैसले को तानाशाह बता रही है और अनिल विज के इस्तीफे की मांग कर रही है आम आदमी पार्टी कांग्रेस और आज इनेलो और बसपा गठबंधन ने बीजेपी सरकार विधायक कुलवंत बाजीगर और अनिल विज के खिलाफ नारेबाजी कर शहीद उधम सिंह चौक पर तीनों का पुतला फूंका । सभी राजनीति  पार्टियां एसडीओ के समर्थन में आ गई है। इसके साथ ही एसडीओ वेदपाल ने माननीय उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर हरियाणा सरकार स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज विधायक कुलवंत बाजीगर डीसी एसपी कैथल इंजीनियर इन चीफ हरियाणा जन स्वास्थ्य विभाग और दो अन्य लोगों को पार्टी बनाकर अपने सस्पेंशन पर स्टे लगवा दिया है जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार समेत सभी लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और मामले की अगली सुनवाई 13 जून को तय की गई है। प्रदर्शन कर रहे नैनो के पूर्व विधायक बूटा सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम सीमा पर है यह गुहला  विधायक कुलवंत बाजीगर का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी विधायक पर और उसके परिवार पर मारपीट और गुंडागर्दी के आरोप लगते आए हैं जोकि मनोहर सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त गुंडा राज्य मुक्त दावों की पोल खोल रहे हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *