हरियाणा

सोहना कांग्रेस अगर इतनी सक्षम होती तो 550 सीटों में से उसकी 525 सीटें होतीं : गुलाम नबी आजाद

Share now

सोहना, संजय राघव
कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर पर पर सोहना में आयोजित संविधान बचाओ, देश बचाओ रैली में हरियाणा के प्रभारी कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आज के समय अगर कांग्रेस इतनी सक्षम होती तो उसके पास 550 सीटों में से 525 सीटें होती व मोदी के पास मात्र दो ही सीटें होती l उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज संख्या के बल पर संसद में जो कानून पास हो रहे हैं lहर कानून के लिए सुप्रीम कोर्ट के पास लोगों को जाना पड़ रहा हैl दो चार आदमियों के कानून है जो लोगों पर थोपे जा रहे हैं lइस मौके पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता की जुबान फिसली किसानों की आत्महत्या को उन्होंने बार-बार हत्या कहा व कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों की लगातार हत्याएं हो रही हैं lसोहना में आयोजित संविधान बचाओ देश बचाओ रैली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में 28% बेरोजगारी आज है lइस मौके पर कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद थे सभी विधायक मौजूद थे.

कांग्रेस नेता व कांग्रेस हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने नागरिकता बिल पर हो रहे विरोध पर कांग्रेस पर लग रहे आरोपों को लेकर कहा कि अगर आज कांग्रेस इतनी सक्षम होती कि उसकी एक आवाज पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग विरोध करने लग जाएंगेतो आज कांग्रेस की 550 में से 525 सीटें होती l मोदी के पास मात्र एक-दो ही सीटें सीटें होती.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज अपने संख्या के बल पर पर असंवैधानिक तरीके से कानून बनाए जा रहे हैं lसंसद में पास होने वाले सभी कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दरवाजखटखटाने पड रहे हैं lकानून ऐसा होना चाहिए जो सभी को मंजूर होना चाहिए ऐसे कानूनों के कारण देश में विरोध खड़ा हो गया है lइसमें देश का कसूर नहीं यह सरकार का कसूर होता है lआज देश में दो चार आदमी ही कानून बना रहे हैं l उन्होंने कहा कि 130 साल पहले भी जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने अंग्रेजों से लड़ाई की थी वही मुद्दों को लेकर आज बीजेपी सरकार से कांग्रेस को लड़ाई करनी पड़ रही है

कांग्रेस हरियाणा प्रभारी ने किसानों की आत्महत्या को लेकर कहा कि किसानों की इस सरकार में हत्या हो रही हैंl.कांग्रेस ने 2008 में कर्जा माफ करने की बात प्रधानमंत्री से कही थी लेकिन प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर मना कर दिया l वही मजदूरों के लिए डी मोनेटाइजेशन की वजह से मध्यम दर्जे के उद्योग बंद हो गए व काफी लोग बेरोजगार हो गए.


गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ने कहा कि जब सरकार आई थी जब काफी युवाओं को रोजगार के लिए कहा लेकिन एक करोड़ लोगों को रोजगार सरकार नहीं दे पाई l वही गरीब लोगों को ब्लैक मनी ला कर15 लाख देने की भी बात कही थीं लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला इसलिए यह गरीब विरोधी सरकार है
इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कि आज जिस तरह देश चल रहा है संविधान के साथ जो खेल खेला जा रहा है उसे बचाने के लिए कॉन्ग्रेस अब सामने आएगी वह आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि हमें संविधान और देश दोनों ही बचाने हैं उन्होंने बताया कि आज के समय में हरियाणा में 28% बेरोजगारी है.
इस मौके पर नूह के विधायक आफताब अहमद, संजय छोकर,जय प्रकाश,सुखवीर कटारिया,अशोक अरोड़ा, ललित नागर, आफताब अहमद, राव दान सिह, विधायक नीरज शर्मा, डॉक्टर समसुद्दीन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज राव धर्मपाल बीर सिंह खटाना आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *