हरियाणा

मुंबई नेशनल हाइवे के लिए डिमार्केशन करने गई टीम किसानों के विरोध के बाद बेरंग लौटी

Share now

सोहना, संजय राघव
मुंबई नेशनल हाईवे के लिए डिमार्केशन करने के लिए गए गए टीम किसानों को विरोध व के सामने बैरंग वापस लौटी lडिमार्केशन टीम के साथ भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद था l किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन अधिक जा रही है लेकिन सरकार मुआवजा कम जमीन का दे रही है lकई बार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद मामला अभी तक खटाई में पड़ा है lलेकिन किसानों को किसी भी अधिकारी ने पूरी तरह से आश्वस्त नहीं किया किया किसानों के विरोध के सामने टीम को वापस जाना पड़ा l ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि किसानों की समस्याओं को ऑन द स्पॉट पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
मुंबई वडोदरा के लिए बनने वाले नेशनल हाईवे का मामला में हाईवे के लिए जमीन का डिमार्केशन करने गई टीम को किसानों के विरोध के सामने बैरंग लौटना पड़ा lकिसानों ने बताया कि किसानोंको दिक्कत अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आ रही है l किसानों की जमीन अधिक जा रही है लेकिन उन्हें काफी कम जमीन का मुआवजा मिल रहा है lअधिकारियों से बार-बार शिकायत के बाद भी उन्हें ढंग से आश्वासित नहीं किया जा रहा किया जा रहा है l चार महीने से किसान डीआर ओ विभाग के चक्कर लगा रहे हैं अब डिमार्केशन का उन्हें कोई भी नोटिस नहीं दिया गया lगौरतलब है कि मुंबई बडोदरा के लिए हाइवे का कार्य किया जा रहा है किसानों की जमीन भी एक्वायर की जा रही है इसके लिए आज जमीन का डिमार्केशन करने के लिए टीम भारी पुलिस बल के साथ गांव अभयपुर पहुँची

इस मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट नेहा सहारन ने बताया कि बताया कि आज डिमार्केशन के समय उन्हें उपायुक्त के आदेश पर नियुक्त किया गया है व मौके पर किसानों की समस्याओं को समाधान करने की बात कही है l वही जो किसानों के जो इशूज है उन्हें हाई अथॉरिटी जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *