झारखण्ड

ऊपरघाट : वज्रपात से खेत में काम कर रहे किसान की मौत, दो घायल

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
बेरमो के उग्रवाद प्रभावित इलाका स्थित नारायणपुर पंचायत के लहिया गांव में खेत में काम कर रहें 52 वर्षीय किसान मुमताज अंसारी की मौत वज्रपात गिरने से हो गयी है। इसके अलावे किसान के दो बेटे 18 वर्षीय जालालुद्दीन और 16 वर्षीय अजीमुद्दीन उर्फ राजा बाबू आंशिक रूप से घायल हो गए है। घटना रविवार दोपहर लगभग एक बजे की है। इस संबंध में बताया जाता है कि किसान मुमताज अंसारी अपने दोनों बेटों जालालुद्दीन और राजा बाबू के साथ खेत में हल चला रहे थे, उसी दौरान ठनका गिरने के कारण मुमताज अंसारी और उसके दोनों बेटे ठनका की चपेट में आ गए। गांव वालों ने आनन-फानन में तीनों को डुमरी स्थित मीना अस्पताल ले गए। हालांकि रास्ते में ही मुमताज ने दम तोड़ दिया।

घायल लोग

 

मुमताज के दोनों बेटों का इलाज किया जा रहा है, जो खतरे से बाहर बताए जा रहें है।साथ ही किसान का मोबाइल भी हुआ था ब्लास्ट
खेत में काम रहें किसान मुमताज अंसारी कमर में खोसकर मोबाइल रखा था, वज्रपात की चपेट में आने के बाद उसका मोबाइल भी ब्लास्ट हो गया। जिससे किसान को और तेज चोट लगी ओर हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गया वंही घटना की खबर सुनते ही नारायणपुर मुखिया भेखलाल महतो ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढ़ाढस बंधाये एवं पच्चास किलो अनाज दिए साथ ही लहिया गांव केपंसस लक्ष्मी देवी, सदर कय्यूम अंसारी समाज सेवी बसारत अंसारी मौलाना मोबिन अंसारी, नसीम अंसारी लालमोहम्मद अंसारी, कोलेश्वर महतो , नसीम खान, सहाबुद्दीन अंसारी, अब्दुस्समद अंसारी ने पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाये ओर हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आस्वस्त किये । मंत्री जगरनाथ महतो को घटना की जानकारी दी गई मंत्री श्री महतो ने परिजनों से कहा कि शव को पोस्टमार्टम कराकर हम मृतक के परिवार को चार लाख दिलाने का काम करेगें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *