झारखण्ड

बीटीपीएस में राभाका उप समिति की 72वीं बैठक व पुरस्कार वितरण

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना  
राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति, दाघानि, बोताविके, बोकारो थर्मल की 72वीं तिमाही बैठक पीपीएम भवन के.संयंत्र ‘बी’ स्थित सम्मेलन कक्ष में कमलेश कुमार, मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।


सर्वप्रथम नीरज सिन्हा, अपर निदेशक (मा.सं.) ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक की कार्रवाई शुरू करते हुए इस्माईल मियाँ, हिंदी अधिकारी व संयोजक ने कार्यसूची के अंतर्गत पिछली बैठक (71वीं) के कार्यवृत्त की संपुष्टि की । 31 मार्च, 2019 को समाप्त राजभाषा तिमाही प्रगति रिपोर्ट की अनुभागवार प्रस्तुति के साथ उसकी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान धारा 3.3, नियम-5, मूल पत्राचार, हिंदी में टिप्पणियाँ, हिंदी में ई-मेल, हिंदी पखवाड़ा-2019/राजभाषा संगोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन आदि पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता कर रहे परियोजना प्रधान महोदय ने आईटी के क्षेत्र में हिंदी के प्रयोग पर विशेष बल दिया तथा विभागाध्यक्षों/कार्यालय प्रधानों को निर्देश दिया कि वे संघ की राजभाषा नीतियों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने कहा कि हिंदी सरल व मधुर भाषा है। जरूरत है, राष्ट्रीय दायित्व-बोध के साथ राजभाषा कार्यान्वयन को गति प्रदान करने की।
बैठक के दौरान विगत दिनांक- 16.07.19 को आयोजित राजभाषा तकनीकी प्रतियोगिता के विजेताओं – प्रथम हरिमुकुन्द प्रजापति, वरिष्ठ मंडलीय अभियंता(सी व आई), द्वितीय श्री ब्रज किशोर मंडल, उप मुख्य अभियंता (वि.) तथा तृतीय महावीर प्रसाद ठाकुर, वरिष्ठ मंडलीय अभियंता(वि.) को परियोजना प्रधान श्री कुमार ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
बैठक में बोकारो ताप विद्युत केन्द्र के विभागाध्यक्ष/कार्यालय प्रधान, उप समिति के सदस्यगण, राजभाषा नोडल अधिकारी व अन्य अधिकारीगण यथा; उपमुख्य अभियंता नन्द किशोर चौधरी, अभय श्रीवास्तव, विजया नन्द शर्मा, अरुण कुमार सहित डा. ए.एम.मिश्रा, राजीव रंजन प्रसाद, बिनोद सोरेन, प्रदीप झा, राजकुमार चौधरी, शम्भु पोद्दार, परशुराम झा, रबीन्द्र कुमार, बंदन कुमार, बिपिन कुमार, अभय कुमार, प्रशांत कुमार, बेणुधर बेहेरा आदि शामिल हुए । अंत में, निदेशानुसार हिंदी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त घोषित किया ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *