नीरज सिसौदिया, जालंधर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक बनवीर ने कोरोना से जंग जीत ली है. उनकी दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बता दें कि कुछ समय पहले लाकडाउन के दौरान जनता की सेवा के कार्यों में जुटे बनवीर रैंडम सैंपलिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि उस वक्त भी उनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं था लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें आइसोलेट किया गया था. अाइसोलेशन में मजबूत इच्छा शक्ति और नियमित खानपान के जरिए बनवीर ने यह जंग जीत ली है. दोबारा हुई कोरोना जांच रिपोर्ट में वह निगेटिव पाए गए हैं.

आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक बनवीर ने दी कोरोना को मात, जानिए कब आए थे चपेट में और कैसे जीती जंग




