यूपी

पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपके लिए है ये सुनहरा मौका, नामी पत्रकारों से सबसे कम फीस में सीखें पत्रकारिता, पढ़ें विस्तार से

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

अगर आप पत्रकार बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है. यहां आपको किसी भी पत्रकारिता के संस्थान से आधे से भी कम फीस में हिंदी मीडिया जगत के नामी पत्रकारों से पत्रकारिता की बारीकियां सीखने को मिलेंगी. साथ ही व्यावहारिक पत्रकारिता के टॉप सीक्रेट्स भी बताए जाएंगे. इतना ही नहीं विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनल या वेब पत्रकारिता के प्लेटफार्म पर आपको नौकरी दिलाने का प्रयास भी संस्थान की ओर से किया जाएगा. यह संस्थान नौकरी की गारंटी तो नहीं देता मगर आपको इंटरव्यू तक पहुंचाने का मौका अवश्य देगा. लेकिन इस संस्थान में प्रवेश के लिए आपको एक संक्षिप्त साक्षात्कार की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा. यानी पैसे के बल पर आप यहां प्रवेश नहीं ले सकते. अगर आपमें वाकई पत्रकार बनने के गुण हैं तभी आपको यहां प्रवेश मिलेगा.
पत्रकारिता में पैसा है। नाम है। शोहरत है। सम्मान है। वो सब कुछ है, जो एक आम इंसान चाहता है।
कौन हो सकता है पत्रकार
अगर आप अपनी भाषा या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय भाषा पर नियंत्रण रखते हैं तो आप पत्रकारिता कर सकते हैं।
अगर आप जिज्ञासु हैं, आपके मन में सवाल है, जवाब सुनने का धैर्य है, जैसा बोला गया है, वैसा लिखने का हुनर है तो आप पत्रकारिता में आने के योग्य हैं।
अंग्रेजी का बढ़िया ज्ञान आपको बढ़िया पत्रकार बनाने में सहायक साबित होगा।
कितने रूप हैं पत्रकारिता के
इन दिनों कई प्लेटफार्म पर पत्रकारिता की जा रही है।
इन दिनों अखबारों, वेबसाइटों, वीडियो और टीवी पर पत्रकारिता की जा रही है।
सवाल है कैसे?
हम देंगे आपको प्रशिक्षण, बेहद कम फीस लेकर हम आपको ट्रेंड करेंगे वीडियो के माध्यम से, फोन के माध्यम से, प्रतिदिन
हर वीडियो आपके लिए जानकारीपरक होगा और आप उस पर अमल करके, प्रैक्टिकल करके खुद को मांझ सकते हैं।
हर दिन आपको हम देंगे प्रैक्टिकल असाइनमेंट, जिसे करना होगा अनिवार्य।
प्रशिक्षण अवधिः 90 दिन
फी स्ट्रक्चर
वेबसाइट के लिए (पूरे कोर्स का) 2500
प्रिट मीडिया के लिए(पूरे कोर्स का) 3000
वीडियो जर्नलिज्म (पूरे कोर्स का) 4000
टीवी जर्नलिज्म(पूरे कोर्स का) 5000
कंटेंट राइटिंग (पूरे कोर्स का) 5000

नोटः हमारी टीम आपको पत्रकारिता का मूलभूत सिद्धांत बताएगी, आपको ट्रेंड करेगी। काबिल लोगों को रोजगार दिलाने में सहायता करेगी पर इस बात की कोई गारंटी नहीं लेगी कि हमारा कोर्स करने के बाद आपको रोजगार मिल ही जाएगा। हम आपको प्रशिक्षित करेंगे, बस। आपको उस प्रशिक्षण के आधार पर खुद को तैयार करना है। हां, हम रोजगार के लिए आपकी सहायता अवश्य करेंगे, देशभर में।
अगर आपकी रूचि हो तो 9569836453 पर वाट्सएप करें। अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता जरूर लिखें। कृपया फोन न करें।
संपर्कः-परिश्रम, 338बी, ग्रीन वैली अपार्टमेंट, (जीडीए अपार्टमेंट्स), इंदिरापुरम, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश (201014)
Email id parishram.journalism@gmail.com

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *