रायपुर, एजेंसी
छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा निदेशक एक दलित लड़की से दुष्कर्म के मामले में फंस गए हैं. सरकार ने उन्हें पदमुक्त कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सहदेव ने उनकी संविदा पर नियुक्ति खत्म करने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं मामले की जांच महिला थाना पुलिस को सौंपी गई है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला ने लिखित शिकायत दी है। पीड़िता मूलतः कांकेर की रहने वाली है और रायपुर स्थित डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत है। महिला के अनुसार 2017 में वह परीक्षा देने के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी, वहीं कॉलेज के तत्कालीन डीन डॉ. आदिले से परिचय हुआ था। उसने नौकरी के लिए डॉ. आदिले से मदद मांगी तो उन्होंने अपना विजिटिग कार्ड दिया था।
इसके बाद से दोनों के बीच फोन पर लगातार बातचीत होती रही। छह जनवरी, 2018 को वह किसी काम से रायपुर आई थी। उसने डॉ. आदिले से फोन पर रिजल्ट के बारे में पूछा तो वह उनसे मिलने खुद ही स्कूटी से पहुंच गए। इसके बाद नौकरी लगवाने के संबंध में बातचीत करने के बहाने उसे अपने साथ घर ले गए। वहां अकेलेपन का फायदा उठाकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।

दलित लड़की से दुष्कर्म में फंसे चिकित्सा शिक्षा निदेशक, नौकरी से निकाले गए, पढ़ें कैसे फंसाया जाल में?




