मनोरंजन

सुशांत केस में कहां तक पहुंची सीबीआई की जांच, कौन हैं अहम गवाह, पढ़ें अपडेट

Share now

एजेंसी, मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की तफ्तीश तेजी से आगे बढ़ रही है. सीबीआई के होनहार अधिकारियों की टीम इस केस की परतें खोलने में जुट गई है. इस मामले के तीन अहम गवाह नीरज, सिद्धार्थ और दीपेश हैं. सीबीआई इनके बयान दर्ज कर चुकी है. अब रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की तैयारी की जा रही है. साथ ही सुशांत की मौत के बाद जांच को सबसे पहले पहुंचे पुलिस वालों के बयान भी सीबीआई दर्ज करने जा रही है. मुंबई पुलिस के एक अफसर ने मामले से जुड़े अहम दस्तावेज भी सीबीआई को सौंप दिये हैं. इस केस की तफ्तीश अब नए सिरे से की जा रही है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक सीबीआई ने नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत के बयान ले लिए हैं. इन तीनों से अब भी पूछताछ जारी है. माना जा रहा है कि सिद्धार्थ पिठानी और नीरज, केस के अहम गवाह हैं लेक‍िन दोनों के बयानों में फर्क के कारण केस आगे बढ़ने की बजाय उलझता जा रहा है. नीरज और सिद्धार्थ, घटना वाले दिन सुशांत के घर में ही मौजूद थे, लेक‍िन सूत्रों का कहना है कि उनके बयानों में काफी अंतर है. यही वजह है कि सीबीआई उनसे दोबारा पूछताछ कर रही है. 13 और 14 जून के इवेंट सीक्वेंसेज के बारे में सीबीआई उनसे बार-बार पूछताछ कर रही है, ताकि सुशांत के सुसाइड को लेकर कोई सुराग मिल सके. पिछले दो दिन की जांच में नीरज और सिद्धार्थ पिठानी की बातें एक दूसरे से मेल नहीं खाईं. गौरतलब है कि शन‍िवार को सीबीआई की फॉरेंसिक टीम ने सुशांत के घर में लगभग 6 घंटे तक कड़ी जांच-पड़ताल की. सीन रीक्रिएट किया, छत का मुआयना किया, पड़ोसियों के भी बयान लिए गए. पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ है. इस दौरान नीरज ने सुशांत के डोप (ड्रग्स की सिगरेट) लेने का दावा किया है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसने सुशांत के लिए मर‍िजुआना का सिगरेट तैयार किया था.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *