पंजाब

15.72 करोड़ की लागत से फगवाड़ा – हदियाबाद सड़क होगी फोरलेन : सोमप्रकाश

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश कैंथ फगवाडा-नकोदर रोड की ख़स्ता हालत को को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मिले थे। गड़करी जी से मुलाकात दौरान सोमप्रकाश ने फगवाडा नकोदर रोड की खस्ता हालत संबंधी विचार विमर्श कर इसे नया बनाने का अनुरोध किया था। मंत्री सोमप्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने पत्र लिखकर भी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को अवगत करवाया जिसके चलते रोड के नवीनीकरण करने के लिए 15.72 करोड रुपये के टेंडर को हरी झंडी दे दी गई है जिसके लिए उन्होंने श्री नितिन गड़करी जी का धन्यवाद किया।मंत्री सोमप्रकाश ने बताया कि सतनामपुरा फ्लाईओवर से लेकर एकता रिसोर्ट हदियाबाद तक 3 किलोमीटर तक सड़क फोरलेन व एकता रिसोर्ट से लेकर गांव दरवेश तक 5.60 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई जो 22 फुट से बढ़ाकर 33 फुट की जाएगी ।सोमप्रकाश ने कहा कि सड़क के निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही टेंडर लग जाएगा। रोड का नवीनीकरण होने के बाद फगवाड़ा वासियों के अलावा डेरा बाबा मुराद शाह जी व राजस्थान जाने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।वहीं सड़क का नवीनीकरण की खबर मिलने से स्थानीय लोग काफी खुश हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क कई साल पहले बनी थी। इस सड़क पर कई बार पेचवर्क किया गया था जिससे यह बार बार उखड़कर लोगो की परेशानी का सबब बनती रही जिससे बारिश में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सड़क के नवीनीकरण को लेकर इलाके के लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री का धन्यवाद किया। इस मौक़े भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रवक्ता अवतार सिंह मंड, भाजपा कपूरथला के ज़िला अध्यक्ष राकेश दुग्गल, शिरोमणि अकाली दल कपूरथला के प्रधान सरवन सिंह कुलार, फगवाड़ा के मंडल अध्यक्ष परमजीत चाचोकि, पूर्व पार्षद संजय ग्रोवर, नरेश कोटरानी, परमजीत खुराना, भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्या चंदा रेखा निक्की, सैफ़ी चढ़ा, नितिन चढ़ा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *