हरियाणा

पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर, तीन बदमाश और दो पुलिसवाले घायल

Share now

सोहना, संजय राघव
मंगलवार शाम सोहना सिटी इलाके में पहाड़ी पर पुलिस और खूंखार बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है जिसमें तीन बदमाशों को पैर में गोलियां लगी हैं वहीं एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम के भी दो पुलिसकर्मियों को इस एनकाउंटर में गोलियां लगी है । बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर राजकुमार के सीने पर गोली चलाई लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से राजकुमार की जान बाल बाल बच गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों बदमाश शूटर हैं और गुरुग्राम में एक प्रोपर्टी डीलक की हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे । दरअसल मंगलवार शाम क्राइम ब्रांच सेक्टर 39 गुरुग्राम की टीम को सोहना इलाके में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी जिस आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जब बाइक पर जा रहे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरु कर दी जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने भी बदमाशो पर काउंटर फायरिंग की तो तीन बदमाशों को पुलिस की गोलियां लगी । एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की फायरिंग मे दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं जिनमें एक हेड कॉन्सटेबल सुनील के हाथ में गोली लगी है और हेड कॉन्सटेबल अभिलाष को गोली लगी है । ये एनकाउंटर शाम करीब 6 बजे के आसपास हुआ है । अभी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हैं और मामले की तफ्तीश में जुटे हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल बदमाशों को सोहना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तीनों बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं ।

प्रीतपाल सिंह, एसीपी, गुरुग्राम ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजेश फौजी, कमल उर्फ कमली और अमन के रुप में हुई है । आरोपी अमन पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है जबकि बाकी दो आरोपी गुरुग्राम के ही राजीव कॉलोनी और बढा गांव के रहने वाले हैं । पुलिस को तीनों बदमाशों से 5 पिस्टल और 100 से ज्यादा कारतूस बरामद हुए है । सभी बदमाश सूबे गुर्जर गैंग के सदस्य हैं । गुरुग्राम के पुलिस कमिशनर ने एनकाउंटर करने वाले क्राइम टीम को दो लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *