मुरैना, एजेंसी
मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे लोग राह चलते लड़कियों को उठाकर उनके साथ दुष्कर्म करते हैं और फिर बेकार सामान की तरह बीच सड़क पर फेंककर फरार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले का सामने आया है. जहां पांच लोगों ने पहले तो बीच सड़क से लड़की को जबरन उठाकर गाड़ी में डाला और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. जब हवस मिटा ली तो लड़की को सड़क पर फेंककर चलते बने. हालांकि इस मामले में पुलिस ने बेहद तत्परता दिखाई और 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया.
कैलारस थाने में पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा कि पांच लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया है। जिसके कारण वह बहुत डर गई थी. दुष्कर्म के बाद 18 जनवरी को शाम 7 बजे ये पांचों लोग उसे गाड़ी में बैठाकर सबलगढ़ मौसी के घर के बाहर सड़क पर छोड़कर भाग गए। फिर वह अपनी मौसी के घर चली गई। डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया था। पर अब वह आरोपियों को सजा दिलाना चाहती है. इसलिए रिपोर्ट करने आई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कैलारस में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। इसके बाद कैलारस पुलिस के रात्रि में ही टीम गठित कर आरोपीगणों की तलाश में टीम को रवाना किया और महज 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पांच लोगों ने लड़की को उठाया, फिर गाड़ी में ही किया गैंगरेप, सड़क पर फेंक कर भाग गए




