नीरज सिसौदिया, बरेली
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए बेस्ट यंगेस्ट सोशल वूमन का खिताब हासिल करने वाली दीक्षा सक्सेना ने अब इंदिरा नगर के जरूरतमंद बच्चों और उनके परिवार के साथ सकट चौथ के त्योहार की खुशियां साझा की हैं. उन्होंने जिन गरीब बच्चों को शैक्षिक रूप से गोद लिया है उन बच्चों के परिजनों के साथ भी खुशियां साझा करते हुए भोजन भी वितरित किया.
बता दें कि सकट का त्योहार रविवार को धूमधाम से मनाया गया. चूंकि इस पर्व के दिन लोगों के घरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है जिसके चलते महिलाओं का घर से बाहर निकलना संभव नहीं हो पाता है. इसलिए सृजन वेलफेयर सोसाइटी ने सकट के अगले दिन सोमवार को मलिन बस्ती में जाकर खाना और तिल, गुड़ आदि सामान वितरित किया. सोसाइटी की अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि इस तरह के धार्मिक और समाज सेवा के कार्यों में सोसाइटी हमेशा आगे रहती है. इंदिरा नगर के जिन लोगों के बच्चों को सोसाइटी ने गोद ले रखा है, उनमें और उनके बच्चों के साथ सोसाइटी ने सकट का त्योहार मनाया. क्योंकि रविवार को सभी के घरों में पूजा पाठ होती है इसलिए सभी महिलाओं को घर से निकलना संभव नहीं हो पाता है. चूंकि उनकी पूरी टीम सिर्फ महिलाओं की ही टीम है इसलिये सोमवार को सोसाइटी की महिलाओं ने इन जरूरतमंदों के साथ मिलकर सकट पर्व मनाया. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना और कोषाध्यक्ष प्रतिभा जौहरी आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा.
बता दें कि दीक्षा सक्सेना ने हाल ही में 26 जनवरी भी इन बच्चों के साथ मनाई थी.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
विकास द्विवेदी, बहराइच बहराइच के अब्दुल्लागंज जंगल के अंतर्गत भीषण रूप से कटान जारी है कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है जबकि ऐसी कई खबर दिन प्रतिदिन प्रकाशित की गई है, अब्दुल्लागंज जंगल के सिसैया बीट में कम्पार्टमेंट नंबर 14, 8, 9, व 4, 2 में हो रही धड़ल्ले से कटान जारी है. […]
तन उजला मन मैला यह कैसी करी सफाई है। काहे इतनी कलुष भावना पानी में आग लगाई है।। मैं को त्यागो चलो बस मिल कर हम की ओर। हर दिल को जीतने की बस यही एक दवाई है।। अपने कर्मों का नित प्रति दिन स्वाकलन करते रहो। सद्भावना के साथ थोड़ा झुककर सदा चलते रहो।। […]
मेरठ : वाराणसी निवासी पूर्व न्यायाधीश एवं वरिष्ठ साहित्यकार डा. चन्द्रभाल सुकुमार का गज़ल संग्रह ‘आदमी अरण्यों में’ प्रकाशित। स्वभाव से मृदुभाषी लेखक डा. सुकुमार ने बताया कि ‘आदमी अरण्यों में’ शीर्षक भले ही तीन शब्दों का है लेकिन यह तीन शब्दों का शीर्षक ही बहुत कुछ कह सकने में समर्थ है। उन्होनें कहा कि […]