नीरज सिसौदिया, बरेली
आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल के द्वारा एक आयोजन किया गया. जिसमें जोनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर चारू मेहरोत्रा ने डॉक्टर अंबेडकर के जीवन व कृतित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वह केवल संविधान के रचनाकार ही नहीं थे वरन वह सच्चे अर्थों में दलितों के मसीहा थे. उन्होंने अपने लोगों की विकास और उन्नति के लिए शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है. इस मंत्र को बहुत पहले ही समझ लिया था उनका यह मानना था कि सामाजिक बुराइयों को और अंधविश्वासों को अगर दूर करना है तो समाज का शिक्षित होना परम आवश्यक है यह बात उन्होंने अपने जीवन में सिद्ध करके दिखाई थी. ऐसे महापुरुष हमारे देश में पैदा हुए इसका हम सब को गर्व है. इस अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल की सदस्य डॉ अलका ने कहा की डॉक्टर अंबेडकर ना केवल एक उच्च शिक्षाविद बल्कि समाज सुधारक भी थे. उन्होंने देश विदेश में हमारे भारत का नाम रोशन किया वह एक अमर व्यक्ति है इस अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल के सदस्य इलमा , शेरिन, ध्रुव कुमार, नक्षत्र रस्तोगी, आकर्ष कुमार, उत्कर्ष अग्रवाल, दिव्या, खुशी देवल, राहुल आदि उपस्थित रहे व कार्यक्रम के अंत में सभी ने डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पमाला व पुष्प भेंट की व भारत के गौरव डॉक्टर अंबेडकर को याद किया.





