देश

कोरोना की चपेट में बरेली के कई भाजपा नेता, पढ़ें कौन-कौन हुआ संक्रमित?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है| जिले में भी एक के बाद एक कोरोना संक्रमित निकलने से सनसनी फैल गई है| यहां केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत कई भाजपा नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं| वहीं, वार्ड नंबर 50 में पार्षद को आरेंद्र अरोड़ा कुक्की की ओर से लगाए गए कोरोना जांच कैंप में 74 लोग संक्रमित पाए गए हैं| इनमें से सभी को फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है| वहीं, भाजपा के पार्षद मुकेश अरोड़ा और भाजपा की महानगर उपाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव भी बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गई हैं| केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और उनकी पत्नी सौभाग्यवती गंगवार भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने खुद फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है. वार्ड 50 के पार्षद आरेंद्र अरोड़ा कुक्की ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड में आज भी अन्य दिनों की तरह कोरोना जांच शिविर लगवाया जिसमें 74 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से सिर्फ एक की हालत थोड़ी गंभीर है लेकिन बाकी सभी को होम आइसोलेट किया गया है.
भाजपा नेताओं के संक्रमित होने से हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि ये नेता कई सार्वजनिक आयोजनों में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में कई और लोगों के भी संक्रमित होने की आशंका प्रबल हो गई है. अब इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *