देश

भाजपा ने समरसता दिवस के रूप में मनाई अंबेडकर जयंती

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली ने डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाई। आज बरेली जिले की सभी विधानसभाओ में सभी बूथों पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व सार्वजनिक स्थलों पर लगी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई । जिला महामंत्री मेघनाथ कठेरिया ने बरेली कोतवाली के सामने अम्बेडकर पार्क में भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उनको नमन किया और बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर का कहना था कि शिक्षित बनो और संघर्ष करो। डॉ. अम्बेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत, समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता और आधुनिक राष्ट्र के शिल्पकार थे। उनके सामाजिक समानता के मिशन के केन्द्र में समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाएं थीं, जिन्हें वे शिक्षा और संघर्ष से सशक्त बनाना चाहते थे। उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य था समाज के शोषित वर्गों को न्याय दिलाना, जिसके लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री मेघनाथ कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष अभय चौहान, जिला मंत्री प्रमोद सागर, जिला मंत्री राहुल साहू, जिला मंत्री मुकेश राजपूत, अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष संजय कुमार, अनुसूचित मोर्चा के महानगर महामंत्री विकास पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *