देश

Drdo की तकनीक से एक मिनट में तैयार होगी 1000 लीटर ऑक्सीजन, तीन माह में लगेंगे 500 प्लांट : डीआरडीओ अध्यक्ष

Share now

एजेंसी, नई दिल्ली
आने वाले तीन माह में देश में कहीं भी ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी. डीआरडीओ की नई तकनीक से एक मिनट में एक हजार लीटर ऑक्सीजन तैयार होगी. देश भर में इस तकनीक के पांच सौ प्लांट लगाने के लिए पीएम केयर फंड से डीआरडीओ को पैसा दे दिया गया है. ये बातें डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी ने एक एजेंसी से बातचीत में कहीं.
उन्होंने कहा कि 500 ऑक्सीजन संयंत्र विभिन्न जिलों में स्थापित किए जाएंगे. वहीं, आने वाले तीन महीनों में प्रत्येक जिले में कम से कम एक संयंत्र स्थापित किया जाएगा. कहा कि पीएम केयर्स फंड के जरिए हमने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और ट्राइडेंट न्यूमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड से 380 प्लांट मंगवाए हैं। लिमिटेड और सीएसआईआर उद्योगों से 120 संयंत्र मंगवाए हैं. पहले 5 प्लांट दिल्ली में स्थापित किए जाएंगे जिनमें से दो एम्स और आरएमएल अस्पताल में स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम केयर ने 3 महीने के कम समय में 500 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए DRDO को फंड दिया है। DRDO ने ऑनबोर्ड ऑक्सीजन उत्पादन के लिए तेजस लड़ाकू विमान के लिए एक तकनीक विकसित की है. डीआरडीओ ने इस तकनीक को ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए बदल दिया है जो 1000 लीटर/मिनट तक ऑक्सीजन तैयार कर सकती है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *