नीरज सिसौदिया, बरेली
बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद यूपी में जिला पंचायत चुनाव में भी भाजपा को जोरदार झटका लगा है. बरेली की कुल 60 सीटों में से सत्ताधारी पार्टी सिर्फ 12 सीटें ही जीत सकी है. वहीं, समाजवादी पार्टी 28 सीटें जीतकर पहले नंबर पर रही. बहुजन समाज पार्टी ने भी छह सीटों पर जीत हासिल कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. वहीं कांग्रेस बंगाल की तरह बरेली में भी खाता तक नहीं खोल सकी है. कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम ने किया है. दोनों ही पार्टियों को एक-एक सीट मिली है. वहीं 12 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. भाजपा के लिए ये परिणाम निराशाजनक हैं जबकि सपा के लिए उत्साहजनक. माना जा रहा है कि अब विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच कड़ी टक्कर होगी.
Facebook Comments