एजेंसी, कोलकाता
बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत के बाद भाजपा नेताओं पर हमले तेज हो गए हैं. लगभग सात सौ गांवों में हिंसा, रेप और मारपीट के मामले सामने आए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति इस व्यवहार को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को बंगाल पहुंचे और नंदीग्राम सहित विभिन्न इलाकों की स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान वह पीड़ित पार्टी कार्यकर्ताओं के घर भी गए. उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी थे. पीड़ित कार्यकर्ताओं ने उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. नड्डा ने कहा कि ममता सरकार को इस तरह का रवैया नहीं अपनाना चाहिए. पार्टी अपने हर कार्यकर्ता के साथ खड़ी है. इस अन्याय को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वहीं बंगाल में उपजी हिंसा के बाद देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है. भाजपा नेता इसके विरोध में एक दिवसीय धरना देने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी की जीत के बाद उनके काफिले पर भी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था. इस दौरान आगजनी भी हुई. कुछ ऐसा ही तांडव बर्दवान में भी हुआ. बंगाल में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हुई हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नीरज सिसौदिया, बरेली बरेली में बेसिक शिक्षा समिति के प्रयास लगातार रंग ला रहे हैं. ऐसे में कुछ नए संगठन भी अस्तित्व में आने लगे हैं. जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष, बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश ने स्कूल संचालकों से अपील करते हुए कहा, “आप लोगों के सहयोग से बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश आकाश छू […]
ब्यूरो, बहराइच विधानसभा पयागपुर के भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बिशेश्वरगंज के हरदाही ग्रामसभा में बूथ संख्या 101 एवं 102 पर सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। विधायक ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा भाजपा आज […]
नीरज सिसौदिया, बरेली पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर के नेतुत्व मे धर्म सभा के साथ मतदाता जागरण अभियान सभा का आयोजन बुलन्दपूर गाँव जालन्धर मे किया जहाँ मुख्य अतिथि डा. प्राची सध्वी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साध्वी उत्तर प्रदेश के बागपत जिला की निवासी है। बचपन से संघ से जूड़ी है साध्वी प्राची जी ने […]