बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन
जारंगडीह स्थित ढोरी माता अस्पताल के समीप दो पहिया वाहन में सवार जरीडीह बाजार स्टेट बैंक कर्मी की बुधवार को लगभग 3:00 बजे चक्कर खाकर गिरने से मौत हो गई। बैंक कर्मी हिलारियस तिग्गा बैंक से ड्यूटी करके अपने घर लौट रहा था। मृतक के साथ उक्त दो पहिया वाहन में बैठी साथी बैंक कर्मी मालती देवी ने घटने के संबंध में अपने बैंक मैनेजर को फोन पर घटना की जानकारी दी और बताया कि अचानक बैंक कर्मी तिग्गा को मोटरसाइकिल चलाने के क्रम में चक्कर आने लगी और वह मोटरसाइकिल को रोक दिया और मोटरसाइकिल खड़ा करने के बाद वे सड़क पर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर देवानंद रविदास घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दिया। गांधीनगर थाना के एसआई संजय सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर 108 वाहन के माध्यम से उसे ढोरी स्थित केंद्रीय अस्पताल भेजा। बैंक मैनेजर देवानंद रविदास के मुताबिक ढोरी स्थित केंद्रीय अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बाहर से ही देखकर मृत घोषित कर दिया, तसल्ली नहीं होने पर हम लोगों ने अपने कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो फुसरो ले गए जहां कार्यरत डॉक्टर ने चेकअप कर मौत की पुष्टि की। देर शाम होने के कारण कल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।मृतक बैंक कर्मी सिमडेगा का रहने वाला है फिलहाल वे अभी कथारा में रहकर जरीडीह बाजार स्टेट बैंक मे क्लर्क के पद पर कार्यरत थे ।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
बोकारो थर्मल। निशनहाट निवासी सह डीवीसी के सप्लाई कर्मी अमरनाथ सिंह की छोटी पुत्री 14 वर्षीय छात्रा नेहा कुमारी ने अपने आवास एचएम डी-34/बी में फांसी लगाकर जान दे दी। नेहा कुमारी स्थानीय काॅर्मेंल स्कूल हिन्दी मीडियम के वर्ग 8 वीें की प्रतिभाशाली छात्रा थी। घटना बुधवार की दोपहर 12 बजे की है। घटना के संबंध […]
20 लाख की मुआवजे की मांग को लेकर सड़क में धरने पर बैठे ग्रामीण रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल बोकारो जिला के बोकारो थर्मल-कंजकिरो मुख्य पथ पर शुक्रवार को लगभग साढे दस बजे एक सड़क हादसे में पिता, पुत्र व पुत्री सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। पत्नि गंभीर रूप से घायल है। घटना […]
रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल बोकारो जिला के बेरमो कोयलांचल अंतर्गत बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर में मानवता शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आयी हुई है। मानवता शर्मसार करने वाली घटना एक कलियुगी पिता बालेश्वर तुरी ने अपने ही चार साल के पुत्र विष्णु कुमार को पटक कर मारने से उसकी मौत हो गयी […]