नीरज सिसौदिया, बरेली
कोरोना काल में वकीलों के समक्ष भी कई तरह का संकट उत्पन्न हो गया है. उन्हें भी मदद की जरूरत है लेकिन बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से ऐसे वकीलों की कोई मदद नहीं की जा रही है. संकट की घड़ी में बार के हर पदाधिकारी को आगे आना चाहिए. ये बातें एडवोकेट धर्मवीर गुप्ता और मोहित सक्सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं.
उन्होंने कहा कि कई दिन पहले उन्होंने एक अनुरोध किया लेकिन आज तक किसी भी पदाधिकारी ने इसका संज्ञान लेना तो दूर एक कमेंट्स तक नहीं किया. वरिष्ठ अधिवक्ताओं तक ने इस बात को आगे बढ़ाया और सराहनीय कदम बताया जबकि अलग अलग बातें बताने के लिए लगातार अपनी पोस्ट डाल रहे हैं और सबसे ज़रूरी काम के लिए कोई जवाब तक नहीं दिया. उन्होेंने बरेली बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी बरेली बार एसोसिएशन से जुड़े प्रत्येक अधिवक्ता का स्वास्थ्य बीमा करायें और अगर नहीं करा सकते तो उसकी वजह बताएं और जवाब दें।

संकट की घड़ी में वकीलों की मदद करें बार के पदाधिकारी




