एजेंसी, हिसार
रूठी हुई पत्नी को मनाने के लिए ससुराल जाना एक पति को महंगा पड़ गया. बात इतनी बढ़ गई कि ससुरालियों ने उसे जिंदा जला दिया. अस्पताल जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मामला हरियाणा के हिसार जिले के हांसी इलाके का है. अनबन के चलते पत्नी को मनाने आए पति पर साली और साढू़ ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. शहर थाना पुलिस ने रायपुर रोड निवासी मृतक जोगेन्द्र के पिता हरपाल की शिकायत पर दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
पुलिस को दी शिकायत में हरपाल ने बताया कि उनके पुत्र जोगेंद्र की शादी न्यू सुभाष नगर हांसी निवासी अस्मिता के साथ हुई थी. जोगेंद्र और अस्मिता की पिछले 2-3 महीने से अनबन चल रही है, जिसके कारण उनकी पुत्रवधू अस्मिता पिछले 2-3 दिन से प्रेम नगर निवासी अपनी बहन के घर आई हुई थी. शिकायत में हरपाल ने बताया कि 18 मई को उनका पुत्र जोगेंद्र अपनी पत्नी को मनाने के लिये साली के घर गया था. रात्रि करीब साढ़े 8 बजे उसकी पुत्रवधू का फोन आया कि जोगेंद्र ने आग लगा ली है. इसके बाद वे उसे उपचार के लिये हांसी के नागरिक अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोगेंद्र को हिसार रेफर कर दिया. अग्रोहा जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

रूठ कर मायके गई थी पत्नी, मनाने पहुंचा पति तो पत्नी ने बहन और जीजा के साथ मिलकर जिंदा जला डाला, पढ़ें क्या है पूरा मामला?




