हरियाणा

तीन वाहन भिड़े, एक युवक की मौत, दो गंभीर, परिजनों ने मचाया हंगामा

Share now

सोहना, संजय राघव
कस्बे के तिकोना पार्क पर डंपर इनोवा व थ्री विहिलर की आपस में भीड़ जाने से थ्री व्हीलर में सवार एक 19 वर्षीय वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामान्य अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया व डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप भी लगाया ।लेकिन समय रहते पुलिस ने परिजनों को समझाया युवक का पोस्टमार्टम करा डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी दवाई लेने के लिए गांव बिलासपुर गया था व आज दवाई ले कर वापस आ रहा था.


जानकारी के अनुसार सोमवार की प्रात: सोहना के तिकोना मार्ग पर एक डंपर तेज गति से घाटी से नीचे उतर रहा था । चालक का संतुलन बिगड़ गया है उसने सामने जा रही है एक इनोवा को टक्कर मार दी व इनोवा ने आगे जा रहे थ्री व्हीलर में टक्कर मार दी ।जिससे थ्री व्हीलर में सवार 19 वर्षीय युवक आशीष निवासी पृथला की मौके पर मौत हो गई । मंजय यादव व जय देव इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें सोहना नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया ।मृतक के परिजनों को मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों ने अस्पताल में आकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया लेकिन एसएमओ नवल किशोर ने ने बताया कि युवक की मौत दुर्घटना स्थल पर हो गई थी व उसे हस्पताल में मृतक अवस्था में लाया गया था। घायलों को सोहना अस्पताल से गुड़गांव रेफर कर दिया गया.


जांच अधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर गया है व डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया �

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *