सोहना, संजय राघव
कस्बे के तिकोना पार्क पर डंपर इनोवा व थ्री विहिलर की आपस में भीड़ जाने से थ्री व्हीलर में सवार एक 19 वर्षीय वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामान्य अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया व डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप भी लगाया ।लेकिन समय रहते पुलिस ने परिजनों को समझाया युवक का पोस्टमार्टम करा डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी दवाई लेने के लिए गांव बिलासपुर गया था व आज दवाई ले कर वापस आ रहा था.
जानकारी के अनुसार सोमवार की प्रात: सोहना के तिकोना मार्ग पर एक डंपर तेज गति से घाटी से नीचे उतर रहा था । चालक का संतुलन बिगड़ गया है उसने सामने जा रही है एक इनोवा को टक्कर मार दी व इनोवा ने आगे जा रहे थ्री व्हीलर में टक्कर मार दी ।जिससे थ्री व्हीलर में सवार 19 वर्षीय युवक आशीष निवासी पृथला की मौके पर मौत हो गई । मंजय यादव व जय देव इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें सोहना नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया ।मृतक के परिजनों को मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों ने अस्पताल में आकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया लेकिन एसएमओ नवल किशोर ने ने बताया कि युवक की मौत दुर्घटना स्थल पर हो गई थी व उसे हस्पताल में मृतक अवस्था में लाया गया था। घायलों को सोहना अस्पताल से गुड़गांव रेफर कर दिया गया.
जांच अधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर गया है व डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया �
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
झपटमारी मामले में गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सीआईए-2 पुलिस ने बरामद किया सैमसंग मोबाइल रमेश तंवर, कैथल सीआईए-टू पुलिस द्वारा अपने मकान के सामने खड़े बुजुर्ग से 3 अज्ञात बाईक सवार युवकों द्वारा मोबाईल झपटमारी करने के मामले रिमांड पर चल रहे आरोपी की निशानदेही पर उसके मकान से झपटा गया सैमसंग मोबाईल फोन […]
बबल कुमार, गुहला चीका उपमंडल गुमला के गांव लंडाहेड़ी मेरा जीवन कोट में गत 25 मार्च को पंच मेहर सिंह की हत्या कर दी गई थी। पुलिस अब तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, इसे लेकर परिजनों में आक्रोश है। इसके विरोध में परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और शुक्रवार को उन्होंने डीएसपी […]
सोहना, संजय राघव बुधवार को कस्बे के लोहिया धर्मशाला में लायंस क्लब सोहना टाउन के तत्वाधान लगाए गए रक्तदान शिविर में 98 यूनिट रक्त दान किया गया ।इस शिविर में कोविड-19 के चलते तमाम एहतियात को बरता गया ताकि कोई भी करोना से संक्रमित ना हो सके ।इस मौके पर सोहना विधायक की पत्नी वंदना […]