यूपी

कारगिल युद्ध के बहादुर सिपाहियों का हुआ सम्मान, संतोष गंगवार ने किया पत्रकार निर्भय सक्सेना की पुस्तक ‘कलम बरेली की’ का विमोचन

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शनिवार को रोटरी भवन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुए कार्यक्रम में कारगिल विजय युद्ध के जांबाज सिपाही प्रथमेश गुप्ता और जगदीश यादव को बहादुरी के लिये प्रशस्ति पत्र , स्मृति-चिन्ह और उत्तरीय प्रदान करके सम्मानित किया गया।

गीत-संगीत में विशेष योगदान के लिए “द्वितीय नरेश चंद्र अत्रि स्मृति सम्मान” कपिल खेर को दिया गया। सम्मान पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रदान किये।

वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना द्वारा संपादित “कलम बरेली की” पुस्तक का विमोचन भी पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करना बहुत अच्छा है आयोजक प्रशंसा के पात्र हैं। मेहंदी प्रतियोगिता की प्रथम विजेता कृति सक्सेना द्वितीय कल्पना और तीसरी विजेता गीतिका श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.एन. एल. शर्मा ने की। उन्होंने निर्भय सक्सेना की ‘कलम बरेली की’ पुस्तक को अच्छा संग्रह बताया। संचालन सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का स्वागत वेदप्रकाश सक्सेना ने किया।

क्लब के बारे में जानकारी महासचिव अभय सिंह भटनागर ने दी। मधु वर्मा ने सरस्वती वंदना की। वन्दे मातरम शकुन सक्सेना, चित्रा जौहरी ने किया। अजय चौहान और उनकी टीम ने देशभक्ति के बहुत जोशीले गीत सुनाकर लोगों से खूब वाहवाही लूटी। सी.ए. राजेन विद्यार्थी, मुकेश सक्सेना, धनंजय शर्मा, सत्येन्द्र सक्सेना , सुरेश बाबू मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी का आभार निर्भय सक्सेना ने व्यक्त किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *