नीरज सिसौदिया, बरेली
125 कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार इंजीनियर अनीस अहमद द्वारा कैंप कार्यालय खोलने और वोट बनवाने का अभियान शुरू करने के बाद अन्य दावेदारों में भी खलबली मच गई है. इंजीनियर अनीस की देखा देखी अब अन्य दावेदार भी सभा करने और वोट बनवाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को दावेदार मो. फिरदौस उर्फ अंजुम भाई ने भी सभाओं की शुरुआत कर दी है. वह आज सुभाष नगर मार्केट पहुंचे और लोगों के साथ बैठक करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने और नए वोट बनवाने की अपील की. साथ ही लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी.

अंजुम फिरदौस ने शुरू किया सभाओं का सिलसिला, पहले दिन पहुंचे सुभाष नगर




