यूपी

दिल में मोहब्बत सबके लिए है नही किसी से द्वेष है, उन्नति और प्रगति का सन्देश लिए आ रहे अखिलेश हैं

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व के विधानसभा चुनाव में दुसरे नंबर पर रहे नसीम अहमद पूर्व प्रत्याशी 118 बहेड़ी विधानसभा ने बंहापुर, भुडिया कॉलोनी, सिली कॉलोनी में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा।नसीम अहमद ने पूर्व की समाजवादी पार्टी के सरकार के द्वारा किये गये कार्यों को बताते हुए कहा की। अखिलेश जी के कार्यकाल में गन्ने का समय पर भुगतान किया गया साथ ही हर साल मुल्य में वृद्धि की गई।

गोमती रिवर फ्रंट का निर्माण कराया ,लोहिया ग्रामीण बस सेवा शुरू की लखनऊ में 25 एकड़ में आईटी पार्क, लायन सफारी इटावा, लखनऊ में कैंसर संस्थान, जगनेश्वर मिश्र पार्क हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग, डायल 100 पुलिस सेवा 108 फ्री एंबुलेंस सेवा वूमेन हेल्पलाइन 1090, छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप वितरण करना लखनऊ से लेकर आगरा तक एक्सप्रेस वे का निर्माण, अस्पताल और फ्लाईओवर अवध अस्पताल और अमौसी एयरपोर्ट।

भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा भाजपा नफ़रत और जातिवाद की राजनीति करती है।देश में किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। देश के अंदर बेरोजगारी बढ़ी। डीजल पेट्रोल व गैस के दामों ने जनता की कमर तोड दी।सरकार जहां उज्जवला योजना का प्रचार कर रही है वहीं गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार सिलेंडर में गैस नहीं भरा पा रहे हैं । ओबीसी दलित और पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म कर रही हैं।

कोरोना काल में पीडित परिवारों को रोजगार नहीं उपलब्ध कराएं व आक्सीजन व दवाओ की काला बाजारी के चलते लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई। साथ ही कब्रिस्तान व शमशान में लोगों को जगह नहीं मिली जिस से लोगों ने अपने प्यारों को नदी में बहाया, सरकार ने छात्र-छात्राओं को आनलाइन पढ़ाई के लिए कोई भी छूट नहीं दी, खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता रोज-रोज की महंगाई से त्रस्त हो चुकी है अब जनता ने ठान लिया है की योगी सरकार को हटना है व अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है।

इस जनसभा के दौरान भाजपा व बसपा को छोड़कर आये मुख्य रूप से आकाश गंगवार,विनोद गंगवार,कमल गंगवार,नफीस अहमद,फरमान सैफी, कुलदीप गंगवार,लोकपाल मौर्य, चूरी लाल मौर्य, संजय गंगवार करम पुर,लाला राम गंगवार, छेदा लाल मौर्य, श्री पाल मौर्य, शब्बीर अहमद, मो हसीन सैफी, ख्याली राम मौर्य,सज्जन सिंह ठाकुर,दुष्यंत मौर्य, कुलदीप मौर्य, छोटे लाल गंगवार,कबीर अहमद शकील अहमद, पप्पू कश्यप, रईस अहमद,राजू सक्सेना,जमुना प्रसाद गंगवार, जलीश अहमद,ओम शंकर मौर्य, सुधीर कुमार सक्सेना,नौवत लाल मौर्य, सुम्मेरी लाल मौर्य,रवि शर्मा,सोमपाल गुर्जर, महेंद्र पाल शर्मा,श्याम लाल गंगवार,कमलेश गंगवार,अशोक मौर्य, शफीक अहमद,पप्पू सैफी, बाबू सैफी, भीम सेन मौर्य, सेवा राम मौर्य, बाबू ड्राइवर, परमेश्वरी मौर्य,नत्थू लाल कश्यप, उग्रसेन सक्सेना,प्रेमशंकर कश्यप, आकाश कुर्मी,कल्लू कश्यप,डोरीलाल सक्सेना,नंदराम मास्टर जी,नंदराम सक्सेना,हीरालाल सक्सेना,राम भरोसे मौर्य, मेहंदी हसन,मंगल सेन गंगवार,बाबू अहमद,बांधूराम मौर्य, रईस अहमद क्षेत्र पंचायत सदस्य, भगवान दास पूर्व प्रधान आदि लोगों ने समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए माननीय अखिलेश यादव को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इन जनसभाओं के दौरान ताहिर पप्पू सभासद,मो आरिफ रॉय साहब,परवेस सेठ,,जावेद खांन,अरविंद सागर,हनीफ सैफी,भूपेंद्र गंगवार,ग़ुलाम गौस,मो कलाम आदि लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *