यूपी

बारिश ने मचाई बहेड़ी में तबाही, चौपट हुई फसल, उजड़े आशियाने, नसीम अहमद पहुंचे मरहम लगाने

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

सपा नेता व संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद ने ग्राम परेवा व गौंटिया का दौरा किया क्योंकि विगत दिनों लगातार हुई बारिश से बहेड़ी क्षेत्र के कई गांव जिनमे पानी घुस गया था व कई जगह सड़कें कट गई हैं व पोल्ट्री फार्म वालो के सारे मुर्गे पानी मे बह गए ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन तुरंत उचित मुआवजा दिलवाए आज सपा नेता नसीम अहमद ने उक्त गांव के लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया क्योंकि इन इलाकों में किच्छा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये थे तथा बहुत सारे लोगों के मकान गिर गए जिसकी वजह से यहाँ के लोगों को मदरसा व सरकारी स्कूल और पशुओं के आवास में रहना पड़ रहा है इसी कठिन मुश्किल को देखते हुए सपा नेता व संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद ने कच्चे राशन का वितरण किया।

जिस से लोगों को राहत मिल सके व क्षेत्र का जायज़ा लेते हुए सपा नेता व संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद ने कहा कि ग्राम परेवा व गौंटिया गांव के निवासियों को कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहाँ तक कि खाने की कच्ची सामग्री पूरी तरह से नष्ट हो गयी है।

उक्त क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुय प्रशासन से अपील की है कि जिन गांव में इस तरह के हालात हैं वहां पर जल्द से जल्द जिन लोगों के घर व फसलें बर्बाद हुई हैं प्रशासन ऐसे लोगों का सर्वे कराकर इनको उचित मुआवजा दिलवाए इस मौके पर सपा नेता नसीम अहमद के साथ राजपाल सागर,अली मोहम्मद सलमानी,इस्माइल सैफी, मोर सिंह मौर्य, अली अहमद सैफी,अशोक,नदीम ,तस्लीम,
इस्लाम भाई, चौधरी रवि गिल,आसिफ अंसारी,भूपेंद्र गंगवार आदि लोग मौजूद थे.

अंत मे सपा नेता नसीम अहमद ने कहा जिन किसानों की फसल,व जान माल का जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा प्रशासन जल्द से जल्द किसानों को दिलवाए । अगर उक्त समस्याओं का निराकरण जल्द नहीं हुआ तो हम सपा के लोग प्रशासन का घेराव करेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *