पीलीभीत : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले चौथे चरण के मतदान के ठीक पहले पीलीभीत पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के अस्पताल सहित कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। जिस गोदान अस्पताल में छापेमारी की गई है वह सपा उम्मीदवार डा. शैलेंद्र गंगवार का है। बताया जाता है कि यह शराब सपा उम्मीदवार की ओर से मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में बांटने के लिए लाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि पीलीभीत शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डा. शैलेंद्र गंगवार की ओर से शराब बांटी जा रही है। उनके गोदान अस्पताल सहित कई जगहों पर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी हुई है। यह शराब मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से स्टॉक की गई है जिसे मतदान से एक दिन पहले रात में बांटा जाएगा। सूचना मिलते ही निर्वाचन आयोग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ गोदान अस्पताल सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी की और शराब को जब्त कर लिया। शराब बरामद होने के बाद सपा उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। निर्वाचन आयोग पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शराब बरामद होने के बाद अन्य जगहों पर भी छापेमारी तेज कर दी गई है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर यह मामला छाया हुआ है। समाजवादी पार्टी की काफी फजीहत हो रही है।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नीरज सिसौदिया, बरेली झुमका, पतंग माझा, सुरमा एवं नाथ नगरी आदि के नाम से प्रसिद्ध इस शहर ने कई मशहूर हस्तियों को जन्म दिया है फिर चाहे वह नाम वसीम बरेलवी का हो, प्रियंका चोपड़ा का हो या दिशा पाटनी का ! बरेली शहर की इस मिट्टी ने ढेरों टीवी व फिल्मी कलाकार, लेखक एवं […]
नीरज सिसौदिया, बरेली डा. वीना माथुर इस दुनिया से गई हैं पर हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी. उनके अधूरे सपनों को हम सभी मिलकर पूरा करेंगे. उनके शब्द हमेशा हमारी प्रेरणा बनकर हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. ये बातें शनिवार को रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीयूट के ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में […]
नीरज सिसौदिया, बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद समाजवादियों में खलबली मच गई है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत के बाद जिस ऊर्जा का संचार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में हुआ था वह अब ठंडा पड़ता नजर आ रहा है. शहर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट के […]