भारतीय जनता पार्टी महानगर की टीम प्रदेश के दिशा निर्देशन में यूक्रेन से वापस आई छात्रा से मिलने उनके निवास पर पहुंची छात्रा इकरा पुत्री फहीम निवासी कंघी टोला किला से बातचीत की और जिस पर इकरा ने जानकारी देते हुए बताया सरकार का प्रयास सराहनीय है और उन्होंने सकुशल मुझे घर तक पहुंचाया इसलिए मैं सरकार का धन्यवाद देती हूं कि मैं बरेली सकुशल पहुंच गई शिष्टमंडल में मुख्य रूप से महामंत्री प्रभु दयाल लोधी ,प्रत्तेश पांडे, अमरीश कठेरिया, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर , शिशुपाल कठेरिया ,हरवंश ,विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे
