सीतापुर। उत्तर प्रदेश में अफसरशाही अब इस कदर बेलगाम हो चुकी है कि अब मंत्रियों को भी धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है. ताजा मामला यूपी के सीतापुर जिले का है. यहां रेल राज्य मंत्री सुरेश राही जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन की ओर से मनमाने तरीके से बिना जांच किये 170 ग्रामीणों को गांव की जमीन पर अवैध कब्जा करने का नोटिस जारी कर दिया है. मंत्री जी के धरने पर बैठने के बाद बवाल मच गया और अधिकारियों ने उनसे बात की. लगभग 40 मिनट तक चली वार्ता के बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मंत्री को जांच का आश्वासन दिया. इसके बाद मंत्री जी ने धरना खत्म कर दिया.

मंत्री की ही नहीं सुन रहा जिला प्रशासन, जेल राज्य मंत्री राही ने जिला प्रशासन के खिलाफ धरना दिया, पढ़ें क्या है पूरा मामला?




