यूपी

कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के गुर सीख रहे स्वयंसेवक, दूसरों की मदद के लिए भी हो रहे तैयार

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
कोरोना काल में जाने कितने लोग मौत की नींद सो गए, जाने कितने मासूम अनाथ हो गए और न जाने कितनी बेटियों का सुहाग उजड़ गया. शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो उस खौफनाक मंजर से अनजान होगा. कोरोना ने पूरे विश्व में तबाही मचाई. कोरोना काल की दो लहरों में जो तबाही हुई वह तीसरी लहर में न हो इसलिए भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार कर रही है. न सिर्फ इन स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की टीम बनाई गई है बल्कि उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. मंडल वाइज बैठकें आयोजित कर उन्हें जाने माने डॉक्टर प्रशिक्षित भी कर रहे हैं. कार्यक्रम संयोजक और भाजपा नेत्री तृप्ति गुप्ता ने बताया कि अब तक नौ मंडलों की बैठक आयोजित की जा चुकी है.

आज पूर्वी मण्डल के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बैठक मण्डल अध्यक्ष राम बहादुर मौर्य द्वारा उनके निवास स्थान पर सम्पन्न हुईl इसमें डॉ.नवल मुख्य वक्ता रहे के रूप में मौजूद रहेl डॉ.नवल ने स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को बताया कि किस प्रकार से कोरोना की तीसरी लहर से बचना है, अपने परिवार को बचाना है, अपने मोहल्ले के लोगों को बचाना है.

राजेश अग्रवाल इंसान अच्छे हैं पर विधायक अच्छे नहीं

वहीँ कार्यक्रम संयोजक तृप्ति गुप्ता ने बताया कि हम लोग स्वयं को बचाते हुए लोगों की मदद कैसे करें तथा स्वयंसेवक के क्या कार्य हैं l अभी से डाक्टर्स, आशा बहनों, एम्बुलेंस, सी.एम.ओ आदि के नम्बर की डायरी बनायें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की आसानी से मदद कर सकें l


इससे पहले मढ़ीनाथ मंडल की बैठक भी आयोजित की गई थी मढ़ीनाथ मण्डल के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बैठक मण्डल अध्यक्ष जे. पी. एस. पाल द्वारा भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई l इसमें डॉ. प्रमोद सक्सेना मुख्य वक्ता रहे l सह संयोजक योगेन्द्र कुमार एवं अमरीश कठेरिया थेl मण्डल अध्यक्ष जे. पी. एस. पाल ने कोरोना की वजह से होने वाली जन हानि के विषय पर प्रकाश डाला l

वहीं कार्यक्रम संयोजक तृप्ति गुप्ता ने बताया कि हम तीसरी लहर से बच्चों की रक्षा के क्या उपाय करें l बच्चों को अभी से सूर्य नमस्कार करने की आदत डलवायें l किस तरह हम आयुष्मान काढे़ का उपयोग करें l ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायें सफाई का विषेश ध्यान दें l डॉ. प्रमोद ने बताया कि बुखार को किस तरह मॉनीटर करें l

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *