आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने हत्या के करीब 24 साल पुराने एक मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक अभय नारायण पटेल समेत चार अभियुक्तों को बुधवार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनायी। सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा (तृतीय) ने सगड़ी क्षेत्र से पूर्व सपा विधायक अभय नारायण पटेल तथा तीन अन्य अभियुक्तों लाल बहादुर, लाल बिहारी और हरेंद्र को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास तथा 20-20 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के उर्दिहा नई बस्ती कोलवा के रहने वाले राम नयन सिंह के भाई संतराज को सरकारी गल्ले की दुकान आवंटित हुई थी। इससे पहले यह अभय नारायण पटेल को आवंटित था। अभियोजन पक्ष ने बताया कि इस बात से पटेल रंजिश रखते थे और 22 अक्टूबर 1998 की शाम को संतराज चांदपट्टी क्षेत्र से अपने घर आ रहा था, तभी रास्ते में अभय नारायण पटेल, लाल बिहारी सिंह, लाल बहादुर सिंह और हरेंद्र ने संतराज को रोक लिया तथा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद अभय नारायण पटेल का नाम निकालते हुए तीन आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया था। बाद में वादी राम नयन के बयान पर अदालत ने वर्ष 2001 में अभय नारायण पटेल को बतौर आरोपी न्यायालय में तलब किया था।
Related Articles
अबु आजमी बोले-टिकट से पहले होनी चाहिए अता उर रहमान पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच, शेरवानी भी आपराधिक छवि वालों को टिकट देने के पक्ष में नहीं?
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबु आसिम आजमी बहेड़ी के टिकट को लेकर गंभीर नजर आए। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री और बहेड़ी के पूर्व विधायक सपा नेता अता उर रहमान पर जनता ने इंडिया टाइम 24 चैनल की सर्वे रिपोर्ट में जो गंभीर आरोप लगाए हैं उनकी […]
हरियाली से ला रहे खुशहाली, छह साल पहले शुरू किया था सफर, पढ़ें रोटरी क्लब ऑफ बांस बरेली के संरक्षक सुभाष अग्रवाल से खास बातचीत?
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली हरे-भरे इलाके अब कंक्रीट के जंगलों में तब्दील होते जा रहे हैं. बढ़ती आबादी की जरूरतों ने हरियाली को निगल लिया है. वनों का दायरा कम होता जा रहा है और ऑक्सीजन का संकट बढ़ता जा रहा है. इस संकट को दूर करने के लिए लिए व्यापक स्तर पर प्रयास करने […]
टिकट बेच-बेच कर पार्टी को कमजोर कर रहे सपा अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, नगर निगम से बीडीए चुनाव तक बेचे टिकट, सपा पार्षद राजेश अग्रवाल ने खोले कई राज, पढ़ें पूरा इंटरव्यू
Share nowसमाजवादी पार्टी के पार्षद राजेश अग्रवाल ने हाल ही में बरेली विकास प्राधिकरण के चुनाव में जीत हासिल की है। वर्ष 2006 से लगातार यह चुनाव जीतते आ रहे राजेश अग्रवाल को इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा। इसकी क्या वजह रही? समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी पर उन्होंने टिकट बेचने […]