उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को दंड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2022 ध्वनि मत से पारित हो गया। इस संशोधन विधेयक में नाबालिग बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में अग्रिम जमानत नहीं देने का प्रावधान किया गया है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को सदन में दंड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2022 पारित करने का प्रस्ताव रखा। विधेयक के पक्ष में सत्ताधारी सदस्यों के बहुमत की वजह से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इसे पारित करने की घोषणा की। शुक्रवार को मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी रालोद के सदस्यो ने सदन का पूरे दिन के लिए बहिर्गमन किया था। कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने इस विधेयक को प्रवर समिति को सौंपे जाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन सत्ता पक्ष के सदस्यों के विरोध की वजह से उनका प्रस्ताव गिर गया। संसदीय कार्य मंत्री खन्ना ने विधेयक के बारे में सदन को बताया कि इस संशोधन विधेयक में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के मामले और महिलाओं से दुराचार के आरोपियों को अब अग्रिम जमानत न देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बालकों, बेटियों और महिलाओं के यौन अपराधों में अग्रिम जमानत न मिलने से आरोपियों द्वारा सबूतों को नष्ट करने की संभावना कम होगी। साथ ही आरोपी की ओर से पीड़ित या उसके गवाहों को भयभीत या प्रताड़ित नहीं किया जा सकेगा।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली प्रदेश में समाजवादी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी रह गई है जिससे मुसलमानों को उचित सम्मान मिलने की उम्मीद है। इस पार्टी ने बरेली जिले की विभिन्न सीटों पर मुस्लिम समाज को पर्याप्त सम्मान दिया है लेकिन कई बिरादरी आज भी समाजवादी पार्टी में विधानसभा चुनाव में दरकिनार कर दी जाती हैं। […]
Share nowनीरज सिसौदिया सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट 90 के दशक के आइकॉन जैकी श्रॉफ यानी जग्गू दादा की ज़िंदगी का जश्न मनाने के लिए तैयार है! बॉलीवुड के यह करिश्माई बिड़ू इस वीकेंड ‘जैकी श्रॉफ स्पेशल एपिसोड’ में मेहमान बने नजर आएंगे, जहां वो टॉप 14 कंटेस्टेंट्स का शानदार टैलेंट देखेंगे। […]
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली बरेली शहर में समाजवादी पार्टी भाजपा के समक्ष नित नई चुनौतियां खड़ी करती नजर आ रही है। एक तरफ इंजीनियर अनीस अहमद खां कैंट विधानसभा सीट पर दलितों और पिछड़ों को जोड़ने का काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ 124 शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट के प्रबल […]