देश

5 कि्ंवटल जावा महुआ जब्त, उपकरणों को जलाया

Share now

बोकारो थर्मल, रामचंद्र कुमार अंजाना
उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार पिछलें एक सप्ताह से अवैध धंधेबाजों पर कहर ढाह रहें है। मंगलवार को अवैध शराब का गढ़ बुडगड्डा में छापामारी कर महुआ शराब का एक और दूसरी मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि बुडगड्डा जंगल में अवैध शराब का मिनी फैक्ट्री लगभग डेढ एकड़ की दायरा में फैला था। नाला के किनारे धंधेबाज राजू ठाकुर, केदार नायक व नारायण ठाकुर महुआ शराब बनाते थे। पुलिस टीम को देखकर घने जंगल में भाग गए। यहां पर बरामद जावा महुआ और उपकरण को जलाकर नष्ट कर दिया। इससे पहले 27 दिसंबर को भी एक बुडगड्डा जंगल से महुआ शराब का मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया था। इसके अलावे 2 जनवरी को बरई गांव में छापामारी कर लगभग 10 कि्ंवटल जावा महुआ जब्त किया था। बाद में किरासन तेल डालकर नष्ट कर दिया गया था।
बुड्डगढ़ा जंगल में सालोंभर बनती है महुआ शराबः पुलिस को सूचना मिली थी कि बुड्डगढ़ा जंगल में कई ऐसे धंधेबाज है, जो सालों भर नदी किनारे झोपड़ी बनाकर महुआ का शराब बनाते है। बाद में बोकारो, गोमिया, बिष्णुगढ़ के बाजारों में बाइक से खपाया जाता है। बुड्डगढ़ा जंगल में जब पुलिस की टीम पहुंची तो वहां के नजारा देखकर होश पाख्ता हो गयी है। धंधेबाज शराब बनाने को छोड़कर भाग गए। जमीन के नीचे ड्रम को गाड़ कर रखा गया था। पानी के लिए पंप लगा था। भट्टियों को तोड़ दिया गया और जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। बताया जाता है कि धंधेबाज जावा महुआ में यूरिया खाद के अलावा केमिकल मिलाकर शराब बनाते है। जिसमें दो तरह की शराब बनती है। एक बोतल सूचा शराब 100 रूपए में बेचते है। इस अभियान में थाना प्रभारी सुमन कुमार के अलावा, अनि मुणा कुमार राणा सहित सशस्त्र बल जवान शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाऐगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *