देश

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 5 जून तक रोक

Share now

नई दिल्ली| एयरसेल-मैक्सिस डील के मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर दिल्ली की एक विशेष अदालत ने आगामी 5 जून तक रोक लगा दी है| साथ ही अदालत में चिदंबरम को 5 जून को जांच में शामिल होने के आदेश भी दिए हैं|
बता दें कि पी चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर Aircel-मैक्सिस को एफडीआई के अनुमोदन के लिए आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी को नजरअंदाज कर दिया था| कैबिनेट कमेटी की मंजूरी के बिना ही एफडीआई की अनुमति दे दी गई जबकि यह डील 3500 करोड़ की थी|
मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली की अदालत के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर आगामी 5 जून तक रोक लगाने के आदेश दिए और चिदंबरम को 5 जून को जांच में शामिल होने के लिए निर्देश दिए हैं|
वहीं आईएनएक्स मीडिया से जुड़े एक मामले में पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. ईडी ने 5 जून को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. अदालत ने ईडी से चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर प्रतिक्रिया दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 5 जून को होगी|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *