विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है. अपने जवाब में पुलिस ने एनकाउंटर को सही बताया है और कहा है कि इसे किसी भी तरह फेक एनकाउंटर नहीं कहा जा सकता. वहीं एनकाउंटर को लेकर किसी तरह का संशय नहीं रहे, इसके लिए सरकार ने सभी तरह के कदम उठाए हैं.
यूपी पुलिस के महानिदेशक की तरफ से दायर जवाब में कहा गया है कि एनकाउंटर के मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया है. आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई जब एक दुर्दान्त अपराधी हिरासत से पुलिस के हथियार छीनकर भाग रहा था.
बता दें कि एनकाउंटर के बाद सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक यूपी सरकार ने न्यायिक आयोग गठित किया है जो कि एनकाउंटर की जांच कर रहा है.
यूपी पुलिस ने दुबे के खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक मामलों की सूची कोर्ट को दी है.
एनकाउंटर के समय घटनास्थल पर पलटी पुलिस की गाड़ी की फोटो, विकास दुबे के शव की फोटो, विकास दुबे ने जिन आठ पुलिस वालों की हत्या की, उनके शवों की फोटो कोर्ट में जमा की है.
हथकड़ी न लगाने पर पुलिस ने सफाई दी है कि 15 पुलिसकर्मियों की टीम और तीन गाड़ियों के साथ दुबे था जिसे घटनावाले दिन सुबह दस बजे कानपुर कोर्ट में पेश करना था, जो कि गाड़ी में दोनों तरफ पुलिसकर्मी के बीच बैठा था इसलिए हथकड़ी नहीं लगाई.