देश

स्लम एंजेल्स ऑन रैम्प सीजन 4 का आयोजन किया गया

Share now

नीरज सिसौदिया। नई दिल्ली

दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में स्लम एंजेल्स ऑन रैम्प का सीजन 4 का आयोजन किया गया। विश्व का एक मात्र प्रोग्राम जहां स्लम के बच्चो को प्रोफेशनल मॉडल की ट्रेनिंग दी जाती है और एक अच्छा प्लेटफार्म दिया जाता है।स्लम बच्चो को एविएशन, फोटोग्राफी, मीडिया,ग्लैमर,फैशन एंड एंटरटेनमेंट फील्ड में कैरियर देना।

प्रोपर ट्रेनिंग कॉन्फिडेंस सीजन, और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट सेशन दिए गए।
शो को बनाने में स्लम कॉर्डिनेटर माला और डायरेक्टर Teesla Aviation प्रतिभा कटारिया की अहम भूमिका रही
वही डायरेक्टर अख्तर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा की हम ऐसे स्लम बच्चो को फ्री में एजुकेशन भी देते है हमारा मकसद है स्लम के बच्चो को भी वो कामयाबी बुलंदी मिले जो उनको मिलना चाहिए। के अथक प्रयास से और हफ्तों के मेहनत से प्रोग्राम को आयोजित किया गया। इसके साथ ही लाइमा फैशन शो का भी आयोजन हुआ।


जिसमें प्रोफेशनल मॉडल्स ने स्लम के बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए वॉक की ,
जहां एक और श्रुति,अंजी और प्रीति ने स्लम एंजेल्स का ताज जीता वही दूसरी और
रिम्शा,दीप्ति, खुशी, महक,प्रेरणा और मिस्टी को लाईमा का ताज मिला।
तीनो ज्यूरी परवीन राजबार फाउंडर स्किलिंग यू,नेहा यादव एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर skd यूनिवर्सिटी और मॉडल कंगना मित्तल ने इस कार्यक्रम को देख कर न सिर्फ प्रभावित हुए बल्कि आगे भी साथ रहने का वादा किया,,
शो का टेक्निकल डिपार्टमेंट और का जिम्मा फिल्म्स राज गुरु और एएलएस फिल्म्स एंड स्टूडियो ने संभाला।
इसके अलावा शो में विश्व प्रसिद्ध तुलसी जादूगर ,योग गोल्डमेडलिस्ट मनमोहन योगा और स्लम से निकले उभरते सिंगर प्रकाश ने खूब समा बांधा।
Afeen.com,,Jairam yoga gift partner बने।
एनजीओ हमारा सौभाग्य,सहेली और वाकिंग स्टार सहयोग भी रहा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *