देश

पुरी से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिये कहां-कहां होगा ठहराव 

Share now

नई दिल्ली : 550वें प्रकाश-पर्व के अवसर पर रेलवे पुरी और अमृतसर के बीच निम्नानुसार एक विशेष रेलगाड़ी संख्या 08427/08428 का संचालन करेगी :-

08427 पुरी-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी (1 फेरा) शनिवार दिनांक 09.11.2019 को पुरी से रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान करके सोमवार को रात्रि 11.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 08428 अमृतसर-पुरी एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी (1 फेरा) मंगलवार दिनांक 12.11.2019 को अमृतसर से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करके बृहस्पतिवार दिनांक को रात्रि 10.30 बजे पुरी पहुंचेगी।

दो वातानुकूलित 3 टीयर, पांच शयनयान श्रेणी, ग्यारह जनरल और दो द्वितीय श्रेणी सह सामानयान वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, नारज मारथापुर, ढेंकानाल, अंगुल, रायराखोल, सम्भलपुर, बड़गढ़ रोड, बालानगीर, तितलागढ़, कांटाबाजी, खैरा रोड, रायपुर, भाटापारा, उसालापुर, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुरवाड़ा, सागर, आगासोद, झांसी, आगरा छावनी, नई दिल्ली, अम्बाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
……..
11109/11110 झांसी-लखनऊ-झांसी एक्सप्रेस को अतिरिक्त ठहराव

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 11109/11110 झांसी-लखनऊ-झांसी एक्सप्रेस को छ: माह की प्रयोगात्मक अवधि के लिए निम्नानुसार मुस्तरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय किया है :-

11109 झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस सुबह 06.25 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा संख्या 11110 लखनऊ-झांसी एक्सप्रेस रात्रि 10.02 बजे एक-एक मिनट के लिए मुस्तरा रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *