धनबाद रेल मंडल के गोमो बरकाकाना रेल खण्ड सीआईसी सेक्शन डुमरी बिहार और दनिया रेल स्टेशन के बीच पैसेंजर ट्रेन संख्या 53347 के एक बोगी में अचानक नीचे से धुंआ उठता देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। चैन पुलिंग कर यात्री ट्रेन से कूद कर बाहर निकल गए। वहीं ट्रेन में मौजूद पॉयलट ने तत्परता दिखाते हुए निकटवर्ती रेल स्टेशनों डुमरी बिहार एवं दनिया को फोन पर सूचना दी। सूचनोपरांत स्टेशन कर्मी अग्निशमन यंत्रों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग और धुंए की निशानदेही की छानबीन की। घटना सोमवार की है।
बताया जाता है कि गोमो से चलकर बरवाडीह जाने वाली पैसेंजर ट्रेन डुमरी बिहार रेल स्टेशन से आगे बढ़ी तो दनिया रेल स्टेशन पहुंचने के करीब यात्रियो ने एक बोगी के नीचे से धुंआ उठता देखा। यात्रियों ने धुंए एवं जलने की गंध महसूस की। आग लगने की आशंका से दहशत में आए यात्रियों ने जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। एक यात्री ने बताया कि ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका गया।
दनिया रेल स्टेशन मास्टर रविंद्र कुमार का कहना है कि आग और धुंए की सूचना मिलने के बाद चालक ने ट्रेन रोकी। उन्होंने कहा कि रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण अभी सभी प्रकार के ट्रेनों और मालगाड़ियों का परिचालन सामान्य स्पीड से की जा रही है। उक्त पैसेंजर ट्रेन में स्पीड सामान्य करने के दौरान ब्रेक बेंडिंग से फाइबर के लगे ब्रेक शु से गंध के साथ धुंआ निकला जिसे देखकर ही यात्री चेन पुलिंग कर भागकर बाहर आ गए थे। जांच टीम पहुंची और जांच के बाद गाड़ी पुनः ट्रेन को रवाना किया गया।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowचित्रकार स्व. पारितोष सेन की जन्मशताब्दी में जुटे देश-विदेश के चित्रकार रामचंद्र कुमार अंंजाना, बोकारो थर्मल प्रख्यात चित्रकार स्व. पारितोष सेन की जन्मशताब्दी के अवसर पर कोलकाता स्थित अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स में सात दिवसीय एक भव्य सम्मेलक चित्र-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सहित बांग्लादेश, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम से कलाकारों का चित्रकला-ग्राफिक्स तथा […]
Share nowरामचंद्र कुमार अंंजाना, बोकारो थर्मल ऊपरघाट के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कंजकिरो पंचायत के पिलपिलो निवासी झामुमो नेता देवनारायण महतो के अनुज तारकेश्वर महतो उर्फ तारा महतो की हत्या 19 दिसंबर को पत्थर से कुचकर निर्मम हत्या कर दिया गया था लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने हत्यारों को […]
Share nowरामचंद्र कुमार अंजाना। बेरमो सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक षुक्रवार को करगली रेस्ट हाउस में हुई संचालन स्टाॅफ आॅफिस सेफ्टी सत्येन्द्र प्रसाद ने किया। जीएम पी चन्दा ने कहा कि कार्य के दौरान सुरक्षित कार्यषैली अपनाएं। सुरक्षा सर्वोपरी है। सुरक्षित रह कर ही कोयले का उत्पादन कर षुन्य दुर्घटना लक्ष्य […]