रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया कथारा मुख्य मार्ग पर बनी छिलका पूल पर रविवार को दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना उस समय देखने को मिला जब एक बिना नंबर के नई सियाजी कार पुल की रेलिंग से टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी की उसमें सवार 6 युवक नीरज कुमार माहतो उमेश मुंडा अभिमन्यु कुमार महतो गोविंदपुर निवासी तथा नवीन महतो विनोद महतो टेकलाल महतो कथारा बोडिया बस्ती निवासी मैं एक युवक नीरज कुमार महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई बाकी को गोमिया के स्वांग स्थित मां शारदे सेवासदन भेजा गया जहां जांच के बाद सीसीएल स्वांग वासरी कर्मी उमेश मुंडा को भी मृत घोषित कर दिया जबकि 4 अन्य की हालत काफी गंभीर बताई जाती है.
उक्त सेवा सदन में प्राथमिक उपचार के बाद अभिमन्यु टेकलाल को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी पेशे से इंजीनियर अभिमन्यु महतो हाल ही में उक्त कार खरीदा था और घटना के समय कार वह चला रहा था कथारा से अपने दोस्तों को लेकर दो मित्र स्वांग वासरी कर्मी उमेश मुंडा वा टेकलाल महतो को छुट्टी के बाद लेकर कथारा की तरफ जा रहा था इसी बीच उक्त घटना घटी मृतक उमेश मुंडा के संबंध में बताया जाता है कि वाह भुरकुंडा निवासी था और सीसीएल स्वांग वाशरी में कार्यरत था तथा गोविंदपुर बस्ती में रहता था कार में सवार सभी युवकों का उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच थी.
घटना की सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल पुलिस गोमिया पुलिस कथारा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जबकि गोमिया पुलिस क्षतिग्रस्त कार के साथ साथ दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु चास भेज दिया समाचार लिखे जाने तक सभी घायलों का बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.