नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
कछुआ और उन्नाव में हुए गैंगरेप के आरोपियों को 6 माह के भीतर फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर नई दिल्ली के राजघाट पर आमरण अनशन पर बैठी स्वाति मालीवाल के आंदोलन के समर्थन में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उतर आए हैं। आंदोलन को समर्थन देने के लिए केजरीवाल आज दोपहर बाद राजघाट पहुंचे और भाजपा पर जमकर बरसे।
केजरीवाल ने कहा कि कठुआ और उन्नाव में मासूमों के साथ बलात्कार होता है और भाजपा सरकार व उनके दो मंत्री बलात्कारियों को बचाने के लिए सड़क पर उतर आते हैं सिर्फ इसलिए कि वह भाजपाई हैं। इससे सीधा-सीधा यह संदेश दिया जा रहा है कि आप भाजपा के हो तो किसी का भी बलात्कार करो पुलिस आपको कुछ नहीं कहेगी। सारे मुख्यमंत्री आप को बचाएंगे प्रधानमंत्री आप को बचाएंगे। मैं मीडिया का धन्यवाद करता हूं कि उसने इस मुद्दे को उठाया। इन घटनाओं को लेकर पूरे देश में रोष है मैं देख रहा था सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इलाहाबाद में अपने मोहल्ले में घर के बाहर यह लिख कर लटकाया है कि इस घर में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना मना है क्योंकि यहां महिलाएं और लड़कियां रहती हैं।
बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले 3 दिनों से राजघाट में आमरण अनशन पर डटी हुई हैं.
