नई दिल्ली। उन्नाव और कठुआ गैंगरेप के दोषियों को 6 माह के भीतर फांसी की सजा देने की मांग को लेकर राजघाट पर आमरण अनशन पर बैठे स्वाति मालीवाल को जबरन हटाने की तैयारी चल रही है। इसकी पुष्टि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट के जरिए की है। स्वाति ने एक ट्वीट कर कहा कि 3 दिन में अपार समर्थन मिला है। महिलाओं की शक्ति दे केंद्र की हालत इतनी खराब हो गई है मुझे जबरदस्ती फेंकने की तैयारी चल रही है जितनी चिंता मोदी सरकार की पुलिस मेरी कर रही है उसकी आधी चिंता अगर मोदी जी महिलाओं की करते तो मुझे यह अनशन ना करना पड़ता। एक औरत की तपस्या भंग की तो बहुत पाप चढ़ेगा।
स्वाति ने कहा कि मुझमें अभी बहुत शक्ति बाकी है मैं 5 किलोमीटर तक दौड़ सकती हूं। पुलिस के डीसीपी मुझे उठाने के लिए अपने डॉक्टर लेकर आएंगे और आज रात मुझे हटा दिया जाएगा। मैं निजी डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहती हूं।
