देश

अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों पर स्मारक बनाएगी सरकार

Share now

रमेश तंवर, कैथल 
केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों पर स्मारक बनाए जा रहे हैं ताकि युवा पीढी को उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके। उन्होंने जीवन पर्यंत कड़ा संघर्ष करते हुए पिछड़े व शोषित वर्गों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए भारतीय संविधान में महत्वपूर्ण प्रावधान किए। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करके हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
यह अभिव्यक्ति केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री बीरेंद्र सिंह ने जाखौली स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में भीमराव अम्बेडकर ट्रस्ट दाबदल पट्टी द्वारा आयोजित मूर्ति स्थापना समारोह में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गण को संबोधित करते हुए व्यक्त की। उन्होंने समाज की मांग पर गांव में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की तथा आश्वासन दिया कि उनकी अन्य जायज मांगें भी पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर 20वीं शताब्दी के श्रेष्ठ चिंतक, ओजस्वी लेखक, यशस्वी वक्ता तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री रहे हैं। उनके नाम पर सरकार द्वारा अंत्योदय भवन शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा और कत्र्तव्य बोध के बलबूते पर सामाजिक बदलाव का बीड़ा उठाया तथा समाज से छुआछूत और जातिवाद को मिटाने के लिए संघर्ष किया। डा. भीम राव अंबेडकर ने अपना संपूर्ण जीवन गरीब व पिछड़ी जाति के अधिकारों के लिए लगा दिया तथा समाज में रूढ़ीवादी सोच व स्त्रियों के शोषण के विरूद्ध आवाज उठाई।
केंद्रीय इस्पात मंत्री ने युवा वर्ग का आह्वान किया कि वे सरकारी नौकरियों के अलावा स्वरोजगार अपना कर अपनी आजीविका को बढाएं। केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा योजना जैसी अन्य योजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं, जिनके माध्यम से युवा अपना रोजगार शुरू करके स्वावलंबी बन सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों के भारत के निर्माण के लिए भी सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। ट्रस्ट द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री बीरेंद्र सिंह को पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धर्मपाल शर्मा ने ग्रामीणों को निमंत्रण देते हुए कहा कि वे जगत गुरु श्री धन्ना भक्त के 660वें जन्मोत्सव के अवसर पर आगामी 20 अप्रैल को खेड़ी सिम्बल वाली स्थित राजकीय विद्यालय में आयोजित किए जा रहे विशाल भंडारे में अवश्य शामिल हों। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री बीरेंद्र सिंह होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों का एक समान विकास किया जा रहा है तथा सभी वर्गों को आगे बढने के समान अवसर पर प्रदान किए जा रहे हैं। ट्रस्ट द्वारा श्री धर्मपाल शर्मा को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट के प्रधान शमशेर सिंह ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथिगण का स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र ढुल, मेनपाल राणा, रविंद्र धीमान, दिलबाग सिंह, अनिल कुमार, रत्न सिंह, राजेंद्र बाखली, हरदीप आंधली, राजेश शर्मा, प्रवीन, सुभाष, राजकुमार, ओम प्रकाश, सुरेश, सुनील कुमार, अमृत लाल, प्रीतम सिंह सहित गांव के मौजिज व्यक्ति एवं महिलाएं मौजूद रहीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *