देश

कार्मेल स्कूल में कम्युनिटी कॉलेज का शुभारंभ, लाभांवित होंगी युवतियां

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल में अब गरीब परिवार की युवतियां व महिलाएं कंप्यूटर और सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। सोमवार को यहां कार्मेल कम्युनिटी कॉलेज का उद्घाटन मुख्य अतिथि काॅर्मेंल सोसाइटी के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. सिस्टर डोरिश डिसूजा, फादर माइकल लकड़ा, सिस्टर लबिता, सिस्टर प्र्रेमलता, सिस्टर दीशा, सिस्टर देव श्री व जोयस कुल्लू ने संयूक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ. सिस्टर डोरिश डिसूजा ने कही कि हम अगर दिमांग के साथ दिल से कोई भी कार्य को करें तो जरूर सफल होंगे। जिनके मेहनत और लगन के साथ काॅर्मेंल कम्युनिटी काॅलेज की स्थापना यहां पर की गयी। इसका उद्देश्य पैसे कमाना नहीं, बल्कि गरीब वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। समाज के पिछड़े वर्ग की महिलाओं व लड़कियों को सशक्त बनाना है। यहां सिलाई-कढ़ाई और कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। धीरे-धीरे अन्य प्रशिक्षण भी देने की योजना है। झारखंड का यह तीसरा कम्युनिटी कॉलेज होगा। कई युवतियां आर्थिक अभाव के कारण ऐसे अवसरों से चूक जाती है। यह कॉलेज उन्हें कौशल प्रदान करेगी। यहां से प्रशिक्षण लेने के उपरांत युवतियां कहीं भी जाकर अपना व्यापार कर पाएगी, जिससे की उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी। यहां आने वाली युवतियां व महिलाओं का प्रशिक्षण पैसे के अभाव में नहीं रूकेगा।

कोई युवती व महिला प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छुक हैं, पर आर्थिक तौर से कमजोर है तो उन्हें भी यहां से प्रशिक्षण मिलेगा। बतौर विशिष्ट अतिथि फादर माइकल लकड़ा ने कहा कि मनुष्य योजना बनाता है लेकिन योजना को ईश्वर पूरा करता है। इन्होंने तो पहल की, लेकिन उसकी अंतिम छोर तक ले जाना और पहुंचाना ये ईश्वर के हाथ में है। इसलिए हम ईश्वर से प्रार्थाना करते है कि यह कम्युनिटी काॅलेज अच्छी तरह से चलें। कम्युनिटी काॅलेज की संचालिका सिस्टर देव श्री ने बतायी कि वर्तमान में कम्प्यूटर में 8 और सिलाई तथा कढाई में 23 युवतियों ने अपना नामांकन करवायी है। समारोह में स्वागत भाषण सिस्टर सह स्कूल की प्राचार्या देव श्री और धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग की प्राचार्या जोयस कुल्लू ने दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से डीवीसी परियोजना प्रधान कमलेश कुमार की धर्मपत्नि शिखा झा, सिस्टर रीता, सिस्टर मारीजेन, जितेंद्र कुमार सिंह, जालेश्वर प्रसाद, अर्जुन वर्णवाल, सुशांतो भट्टाचार्या, नागेश्वर करमाली सहित सैकडों अभिभावक व विधार्थी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *