देश

सजा तय करते समय मामले की परिस्थितियों पर विचार किया जाए : सुप्रीम कोर्ट, पढ़ें और क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

Share now

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि भारत में सांविधिक सजा नीति नहीं है और यह एक बखूबी स्थापित सिद्धांत है कि सजा तय करते समय मामले की परिस्थितियों पर विचार किया जाए। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अप्रैल 2019 के फैसले को चुनौती देने वाले एक दोषी की अपील का निस्तारण करते हुए शीर्ष न्यायालय ने उसकी सजा पांच साल से घटा कर तीन साल कर दी। उच्च न्यायालय ने हत्या की कोशिश के 1984 के एक मामले में निचली अदालत द्वारा सुनाई गई उसकी पांच साल जेल की सजा बरकरार रखी थी। न्यायमूर्ति ए एस ओका और न्यायमूर्ति संजय करोल ने उल्लेख किया कि याचिकाकर्ता प्रमोद कुमार मिश्रा की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि होने का साक्ष्य नहीं दिया गया, और यह नहीं कहा जा सकता कि उसने पूर्व नियोजित तरीके से ऐसा किया होगा। पीठ ने कहा, ‘‘भारत में, आज की तारीख तक सांविधिक सजा नीति नहीं है। हालांकि, इस अदालत ने सजा सुनाने के पीछे के उद्देश्य और इस तरह की सजा सुनाने के दौरान ध्यान रखे गये कारकों की पड़ताल की।’’ शीर्ष न्यायालय ने कहा, ‘‘यह एक बखूबी स्थापित सिद्धांत है कि सजा तय करते समय मामले की परिस्थतियों पर विचार किया जाए।’’ पीठ ने मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि अपराध हुए 39 साल बीत चुके हैं और निचली अदालत ने दो सह-आरोपियों को बरी कर दिया। शीर्ष न्यायालय ने कहा, ‘‘इसलिए, न्याय के हित में और ऊपर उल्लेख किये गये कारकों पर विचार करते हुए यह न्यायालय आरोपी की पांच साल सश्रम कारावास की सजा को घटा कर तीन साल सश्रम कारावास में तब्दील करता है।’’ पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता को छह हफ्तों के अंदर 50,000 रुपये का जुर्माना भी भरना होगा, जो शिकायतकर्ता को मुआवजे के रूप में अदा किया जाएगा। अभियोजन के मुताबिक, अगस्त 1984 में इस आरोप के साथ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी कि मिश्रा सहित तीन लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला किया था, जिसने अपनी फसल बर्बाद करने की उनकी कोशिश का प्रतिरोध किया था।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *