भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान ने एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। उन्होंने काम से कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद एक बार फिर से इंडस्ट्री में एंट्री मारी है। और एंट्री भी ऐसी की उन्हें देख कर हर कोई पानी लानी हो गया है। उन्होंने अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं से हर किसी को चौंका दिया है। जिस हां ये वही सबा खान है, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने दे चुकी हैं। इनके कई गाने आज मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं।लेकिन आज हम सबा के किसी गाने या उनकी किसी फिल्म की बात नहीं कर रहें जो रिलीज जोन वाली हो। बल्कि हम बात कर रहे हैं सबा के उन फोटोज की जिसमें उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं। जी हां हमारे हाथ सबा की कुछ बेहद ही बोल्ड तस्वीरें लगी है। जिसमें सबा ने पिंक बिकनी पहना हॉटनेस और बोल्डनेस का तगड़ा डोज लगाया है।
Saba khan
सबा ने बिकिनी में पानी में उतार कर आग लगा दी है। उसमें उनका स्वाग देखते ही बन रहा है। जीहां सबा इन फोटोज में खबसूरत लगने के साथ साथ एक दम हॉट दिखाई दे रही हैं उसके ऊपर उन्होंने काला चश्मा पहन रखा है। जिससे उनकी खूबसूरती में और चारचांद लग गए है।
जल्द ही सबा भोजपुरी की कई फिल्मों और एलबम्स में नजर आने वाली है। जिसमें वे अपनी बोल्ड अदाओं का तड़का लगती हुई नजर आएगी।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowमुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ ने आखिरकार सात फेरे ले लिए| शादी के जोड़े में कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रही थी| बॉलीवुड की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने कैटरीना कैफ का कन्यादान किया| चौकी मत कैटरीना कैफ ने हकीकत में शादी नहीं रचाई है […]
Share nowपटना| बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी भले ही न सुलझी हो लेकिन उनकी मौत के पीछे बॉलीवुड के सुपर स्टार समेत कई दिग्गज हस्तियों को जिम्मेदार माना जा रहा है| बिहार की एक अदालत में सलमान खान, करण जौहर और संजय लीला भंसाली सहित आठ बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मुकदमा […]
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों* की मदद हेतु रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली के ततावधान से बरेली में मिस्टर, मिस एवं मिसेस बरेली 2021 का आयोजन किया जा रहा है । जिसका ग्रैंड फिनाले दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को निर्मल रिसॉर्ट मिनी बायपास रोड पर शाम 7:00 से आरंभ होगा। प्रेस वार्ता के […]